Thursday, September 25, 2025
25 C
Surat

Money loss habits। धन हानि की आदतें


Last Updated:

5 Money Loss Habits: छोटी-छोटी आदतों पर ध्यान देकर आप अपने घर में समृद्धि और खुशहाली बनाए रख सकती हैं. याद रखें, धन की रक्षा केवल मेहनत से नहीं होती, बल्कि सही दिशा और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने से भी होती है.

धन हानि का कारण बन सकती हैं ये 5 गलतियां, कहीं आप में भी तो नहीं हैं ये आदतेंघर में समृद्धि बढ़ाने के उपाय
5 Money Loss Habits: हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर हमेशा समृद्धि और खुशहाली से भरा रहे, लेकिन अक्सर छोटी-छोटी आदतें और अनजाने में की गई गलतियां हमारे पैसे पर असर डाल सकती हैं. कुछ लोग मेहनत करके पैसे कमाते हैं, लेकिन कुछ आदतें उनकी कमाई पर नुकसान भी पहुंचा सकती हैं. ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे नियम बताए गए हैं, जिनका पालन न करने से घर में धन की कमी हो सकती है. महिलाओं के लिए घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखना बहुत जरूरी माना जाता है, अगर आप इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देंगी, तो यह न केवल परिवार की खुशहाली बल्कि पति के लिए भी वित्तीय हानि का कारण बन सकती है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि सलाह के अनुसार वो पांच आदतें जो आपके धन के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं.

1. भोग से पहले ही भोजन को जूठा करना
कई महिलाओं की आदत होती है कि वो भोजन बनाते समय ही उसका स्वाद चख लेती हैं, लेकिन शास्त्रों में ऐसा करना अशुभ माना जाता है. भोजन का पहला अंश हमेशा भगवान को अर्पित करना चाहिए, उसके बाद ही परिवार के लोग उसे ग्रहण करें. भोग से पहले चखना सीधे-सीधे घर में दरिद्रता और धन हानि का कारण बन सकता है. इस छोटी सी गलती से घर की समृद्धि पर असर पड़ सकता है.

3. घर के मुख्य द्वार को पैर से खोलना
घर का मुख्य द्वार वह जगह है जिससे सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है. शास्त्रों के अनुसार मुख्य द्वार को हमेशा सम्मान देना चाहिए. इसे पैर से खोलना शुभ नहीं माना जाता. इस आदत के कारण घर में अचानक खर्च बढ़ सकते हैं और धन हानि होने का खतरा रहता है. मुख्य द्वार का सम्मान करना घर में लक्ष्मी के प्रवाह के लिए जरूरी है.

4. अंधेरा होने के बाद दीपक जलाना
संध्या काल में घर में दीपक जलाना शुभ माना जाता है, लेकिन इसका सही समय गोधूलि बेला है. यदि आप अंधेरा होने के बाद दीपक जलाती हैं तो यह नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकता है और धन हानि का कारण बन सकता है. सूरज ढलते ही दीपक जलाना घर के वातावरण को शुद्ध रखता है और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

धन हानि का कारण बन सकती हैं ये 5 गलतियां, कहीं आप में भी तो नहीं हैं ये आदतें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-5-money-loss-habits-positive-energy-at-home-vastu-tips-for-wealth-household-money-management-ws-ekl-9576467.html

Hot this week

true happiness meaning। असली खुशी का राज

Last Updated:September 25, 2025, 07:24 ISTKey To True...

गुरुवार को विष्णु भजन से करें अपने मन को शांत, घर में बनी रहेगी पॉजिटिविटी और पूरा दिन बितेगा मस्त

https://www.youtube.com/watch?v=iYJ9ytwb27cधर्म गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का भजन गाना...

Topics

true happiness meaning। असली खुशी का राज

Last Updated:September 25, 2025, 07:24 ISTKey To True...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img