Last Updated:
Monsoon Pakora Cravings: बारिश के मौसम में पकौड़े खाने की इच्छा केवल स्वाद से जुड़ी नहीं होती, बल्कि इसके पीछे वैज्ञानिक कारण होते हैं. ठंडक बढ़ने पर शरीर को एनर्जी देने वाले गर्म फूड्स की जरूरत महसूस होती है.

साइंस के मुताबिक बारिश के मौसम में तापमान में गिरावट आती है और हवा में नमी बढ़ जाती है. इससे शरीर को तापमान संतुलित करने के लिए ज्यादा एनर्जी की जरूरत होती है. ऐसे में हमारा मन हाई कैलोरी और गर्म खाने-पीने की चीजों की तरफ आकर्षित होता है. इन चीजों में कार्बोहाइड्रेट और फैट की मात्रा भी अधिक होती है, जिससे शरीर को इंस्टेंट एनर्जी मिलती है. पकौड़े खाने से न केवल पेट भरता है, बल्कि मन भी खुश होता है. इसके पीछे कारण हैं डोपामाइन और सेरोटोनिन हार्मोन, जो हमारे मूड को अच्छा करते हैं. पकौड़े खाने से ये हार्मोन तेजी से रिलीज होते हैं, जिससे हमें खुशी का अनुभव होता है. बारिश के मौसम में शरीर सुस्त हो जाता है और ऐसे में स्वादिष्ट चीजें खाने से मूड बेहतर हो जाता है.
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी यह साबित हुआ है कि बदलते मौसम में शरीर की जरूरतें भी बदलती हैं. बारिश के मौसम में ह्यूमिडिटी बढ़ने से हमारी पाचन क्रिया थोड़ी धीमी हो जाती है और शरीर हल्के स्वादिष्ट लेकिन जल्दी एनर्जी देने वाले खाद्य पदार्थों की मांग करता है. इसके अलावा तले हुए खाने की खुशबू भी नाक और दिमाग को तुरंत आकर्षित करती है, जिससे क्रेविंग और बढ़ जाती है. बारिश में पकौड़े खाना आनंददायक अनुभव हो सकता है, लेकिन इनका ज्यादा सेवन नुकसानदेह हो सकता है. खासतौर पर दिल की बीमारियों, मोटापे या डायबिटीज के मरीजों को सावधानी बरतनी चाहिए.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-why-you-crave-pakoras-during-rainy-season-science-explains-barish-me-pakode-khane-ke-man-kyu-karta-hai-ws-el-9581919.html