Last Updated:
Hazaribagh Famous Balushahi: हजारीबाग के इचाक प्रखंड की खास पहचान है यहां मिलने वाली बालूशाही. ये देखने में बेढंगी होती है पर स्वाद में इतनी लजीज कि एक सदी से लोग इसके आनंद लेने यहां आते हैं.
बनाने का तरीका भी निराला
इस खास बालूशाही का स्वाद जितना लजीज है, उतना ही इसे बनाने का तरीका भी अलग है, जिस कारण लोग इसे इतना अधिक पसंद करते हैं. इस विषय पर इचाक मोड़ महावीर मिष्ठान भंडार के संचालक संजीत गुप्ता बताते हैं कि उनकी दुकान में पिछली तीन पीढ़ियों से यह बालूशाही तैयार की जा रही है. इसे बनाने का तरीका दूसरी जगहों से अलग है. यहां की बालूशाही थोड़ी सी बेढंग जरूर दिखती है, लेकिन इसके अंदर खस्तापन और स्वाद भरा होता है. एक टुकड़ा मुंह में जाने के बाद ही हर कोई शेप भूल जाता है.
सालों से नहीं बदला स्वाद
इचाक की बालूशाही गरम हो या ठंडी, दोनों ही उतनी ही स्वादिष्ट होती हैं. जो भी इचाक से होकर गुजरता है, वह इसकी सुगंध से ही मनमोहित हो जाता है और रुककर इसका स्वाद जरूर लेता है. एक सदी से लोग इस बालूशाही का जमकर आनंद उठा रहे हैं. जमाना बदल गया पर यहां की बालूशाही के स्वाद में कोई अंतर नहीं आया, लोग पहले भी इसके दीवाने थे, आज भी हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-balushahi-of-district-is-famous-for-its-unique-sweet-khasta-taste-know-recipe-how-to-make-looks-ugly-tastes-heaven-local18-ws-kl-9579143.html