किन दिशाओं में फैमिली फोटो नहीं लगानी चाहिए
1. साउथ-साउथ वेस्ट (South-South West)
इस दिशा को डिस्पोजल यानी फेंकने की दिशा कहा जाता है. यहां अगर फैमिली फोटो लगाई जाए तो परिवार में झगड़े और विवाद बढ़ सकते हैं. घर का माहौल बिगड़ सकता है और रिश्तों में खटास आ सकती है.
इसे डिप्रेशन की दिशा कहा जाता है, अगर यहां फैमिली फोटो लगाई हो तो रिश्तों में ठंडापन आ सकता है. परिवार के लोग उदासी में ज्यादा समय बिताने लगते हैं और रिश्तों को लेकर असंतोष बढ़ जाता है.
4. नॉर्थ ईस्ट (North East)
आमतौर पर इस दिशा के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते, लेकिन यहां फैमिली फोटो लगाना भी सही नहीं माना जाता. इस दिशा में लगी फोटो के कारण घर के सदस्य ज्यादा स्वार्थी और अहंकारी बन सकते हैं. “मैं” की भावना हावी हो जाती है और रिश्तों में समझ कम हो जाती है.
1. साउथ वेस्ट (South West)
यहां फैमिली फोटो लगाने से रिश्तों में मजबूती आती है. परिवार के बीच प्यार और आपसी समझ बढ़ती है.
2. ईस्ट-नॉर्थ ईस्ट (East-North East)
इस दिशा में फोटो लगाने से घर में खुशियां और पॉजिटिविटी बनी रहती है. परिवार के लोग एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताते हैं.
4. वेस्ट (West)
वेस्ट दिशा में फैमिली फोटो लगाने से खुशी और तरक्की आती है. जीवन में नए मौके और सफलता मिलने लगती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-simple-and-easy-vastu-tips-for-hanging-family-photo-for-happiness-ws-ekl-9588885.html