Home Astrology family photo direction। घर में फोटो लगाने का सही तरीका

family photo direction। घर में फोटो लगाने का सही तरीका

0


Where To Hang Family Photos: हर घर में फैमिली फोटो होना आम बात है. चाहे शादी की तस्वीरें हों, बच्चों की पुरानी यादें हों या फिर पूरे परिवार के साथ खींची गई तस्वीरें, ये फोटो देखकर हमें खुशी और अपनापन महसूस होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में तस्वीरें लगाने की दिशा भी आपकी जिंदगी पर गहरा असर डाल सकती है? गलत दिशा में फोटो लगाने से रिश्तों में खटास, तनाव और लड़ाई-झगड़े तक हो सकते हैं. वहीं अगर सही जगह पर फोटो लगाई जाएं तो घर का माहौल खुशनुमा और रिश्तों में प्यार बना रहता है. चलिए जानते हैं इंदौर निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह से कि किन चार दिशाओं में फैमिली फोटो कभी नहीं लगानी चाहिए और किन जगहों पर लगाने से सुख-शांति बनी रहती है.

किन दिशाओं में फैमिली फोटो नहीं लगानी चाहिए
1. साउथ-साउथ वेस्ट (South-South West)
इस दिशा को डिस्पोजल यानी फेंकने की दिशा कहा जाता है. यहां अगर फैमिली फोटो लगाई जाए तो परिवार में झगड़े और विवाद बढ़ सकते हैं. घर का माहौल बिगड़ सकता है और रिश्तों में खटास आ सकती है.

3. वेस्ट-नॉर्थ वेस्ट (West-North West)
इसे डिप्रेशन की दिशा कहा जाता है, अगर यहां फैमिली फोटो लगाई हो तो रिश्तों में ठंडापन आ सकता है. परिवार के लोग उदासी में ज्यादा समय बिताने लगते हैं और रिश्तों को लेकर असंतोष बढ़ जाता है.

4. नॉर्थ ईस्ट (North East)
आमतौर पर इस दिशा के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते, लेकिन यहां फैमिली फोटो लगाना भी सही नहीं माना जाता. इस दिशा में लगी फोटो के कारण घर के सदस्य ज्यादा स्वार्थी और अहंकारी बन सकते हैं. “मैं” की भावना हावी हो जाती है और रिश्तों में समझ कम हो जाती है.

किन दिशाओं में फैमिली फोटो लगाना शुभ होता है
1. साउथ वेस्ट (South West)
यहां फैमिली फोटो लगाने से रिश्तों में मजबूती आती है. परिवार के बीच प्यार और आपसी समझ बढ़ती है.

2. ईस्ट-नॉर्थ ईस्ट (East-North East)
इस दिशा में फोटो लगाने से घर में खुशियां और पॉजिटिविटी बनी रहती है. परिवार के लोग एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताते हैं.

4. वेस्ट (West)
वेस्ट दिशा में फैमिली फोटो लगाने से खुशी और तरक्की आती है. जीवन में नए मौके और सफलता मिलने लगती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-simple-and-easy-vastu-tips-for-hanging-family-photo-for-happiness-ws-ekl-9588885.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version