Home Dharma छत पर इस दिशा में बैठकर कौवा करे कांव-कांव…तुरंत हो जाएं अलर्ट,...

छत पर इस दिशा में बैठकर कौवा करे कांव-कांव…तुरंत हो जाएं अलर्ट, ये संकट की चेतवानी, पितृपक्ष में ज्यादा जरूरी

0


Last Updated:

Feeding Crows in Pitru Paksha : कौवे का छत पर बैठना शुभ और अशुभ दोनों का ही प्रतीक है. घर की छत पर कौवे का बैठना आम बात है, लेकिन पितृपक्ष में इसके आने की कहानी अलग है. इससे जुड़ी कई मान्यताएं हैं.

हरिद्वार. अगर कौवा आपकी छत पर बैठता है तो यह शुभ और अशुभ दोनों का ही संकेत है. घर की छत पर कौवे का बैठना आम बात है, लेकिन मान्यताओं के अनुसार यदि कौवा घर की दक्षिण दिशा में बैठकर आवाज करता है तो यह अशुभ संकेत है. कौवे का छत पर बैठकर आवाज करना शुभ होता है. कौवे का घर की दक्षिण दिशा में बैठकर आवाज करने पर आपको सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है. ज्योतिष शास्त्र में कौवे का पूर्व, पश्चिम, उत्तर आदि दिशा में कौवे का बैठकर आवाज करना शुभ बताया गया है, लेकिन दक्षिण दिशा में बैठना संकट का प्रतीक माना जाता है. चलिए जानते हैं कैसे.

रूप बदलकर आते हैं पितर

हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि पितृपक्ष के दिनों में कौवे को पितरों का प्रतीक मानकर उन्हें खाना दिया जाता है. मान्यताओं के अनुसार, यदि कौवा घर की छत पर पूर्व, पश्चिम और उत्तर दिशा में बैठकर आवाज करता है तो उसे मेहमान के आने का सूचक यानी प्रतीक बताया गया है. कौवा यदि घर के आंगन में किसी खंबे, पेड़ या तार आदि पर बैठकर आवाज करता है तो इसे भी मेहमान, रिश्तेदार या शुभ सूचना आने का संकेत माना जाता है. पितृपक्ष के दिनों में कौवे को पितरों का रूप मानकर भोजन कराया जाता है, जिससे कुंडली से पितृ दोष खत्म हो जाता है. जहां एक ओर कौवे को पितरों का प्रतीक माना जाता है, वहीं छत पर कौवे के बोलने को मेहमान का प्रतीक बताया गया है.
वहीं जाकर बैठे तक क्या करें

पंडित श्रीधर शास्त्री के अनुसार, यदि कौवा घर की दक्षिण दिशा में बैठकर आवाज करे तो इसे अशुभ बताया गया है. शकुन शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा यम की दिशा होती है. यदि कौवा रोजाना घर की दक्षिण दिशा में बैठकर आवाज करता है तो यह पितृ दोष का संकट होने के साथ ही संकट, विपदा आदि आने का संकेत माना गया है. इस दौरान बेहद सावधानी और सतर्कता से जीवन व्यतीत करें. ऐसा होने पर घर की छत पर दक्षिण दिशा में कुछ ऐसे उपाय करें कि कौवा वहां न बैठे. घर में गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हुए हवन-यज्ञ जरूर कराएं.

नोट : कौवे का घर की दक्षिण दिशा में बैठकर आवाज करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.

Priyanshu Gupta

Priyanshu Gupta has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass…और पढ़ें

Priyanshu Gupta has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

इस दिशा में बैठ कौवा करे आवाज! तुरंत हो जाएं अलर्ट, पितृपक्ष में ज्यादा जरूरी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version