Last Updated:
Anant Chaturdashi 2025 Daan: अनंत चतुर्दशी का दिन सिर्फ बप्पा को विदा करने का दिन नहीं है, बल्कि यह एक अवसर है अपने अच्छे कर्मों से भगवान का आशीर्वाद पाने का. अगर आप भी इस दिन दिल से कुछ दान करेंगे, तो यकीन मान…और पढ़ें

1. हरी चीजों का दान
इस दिन हरे रंग की चीजों का दान करना बहुत अच्छा माना गया है. जैसे कि हरी सब्जियां, हरे फल, पान के पत्ते आदि. यह दान विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी है जो व्यापार या नौकरी में उन्नति चाहते हैं. ऐसा करने से बुध ग्रह मजबूत होता है और सोचने-समझने की शक्ति में भी सुधार आता है.
अनंत चतुर्दशी के दिन आटा, चावल, चीनी, नमक और मैदा जैसे घरेलू राशन का दान करने से घर में बरकत बनी रहती है. माना जाता है कि यह दान शुक्र ग्रह को संतुष्ट करता है, जिससे पारिवारिक जीवन में प्रेम और सामंजस्य बना रहता है.
4. पीली चीजों का दान
इस दिन हल्दी, बेसन, चना दाल, केले और पपीते का दान करना भी शुभ होता है. इन चीजों का संबंध बृहस्पति ग्रह से जोड़ा जाता है. बृहस्पति मजबूत होने पर शिक्षा, नौकरी और सामाजिक मान-सम्मान में बढ़ोतरी होती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-anant-chaturdashi-2025-things-to-donate-pe-kya-daan-kare-ws-el-9588610.html