Home Astrology anant chaturdashi donation 2025। अनंत चतुर्दशी पर करें ये खास दान

anant chaturdashi donation 2025। अनंत चतुर्दशी पर करें ये खास दान

0


Last Updated:

Anant Chaturdashi 2025 Daan: अनंत चतुर्दशी का दिन सिर्फ बप्पा को विदा करने का दिन नहीं है, बल्कि यह एक अवसर है अपने अच्छे कर्मों से भगवान का आशीर्वाद पाने का. अगर आप भी इस दिन दिल से कुछ दान करेंगे, तो यकीन मान…और पढ़ें

बप्पा के विसर्जन से पहले करें ये खास दान, अनंत चतुर्दशी पर मिलेगी सुख-समृद्धिअनंत चतुर्दशी पर किन चीजों का दान करें?
Anant Chaturdashi 2025 Daan: गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. दस दिनों तक घरों और पंडालों में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित कर पूजा की जाती है. लोग बप्पा को फूल, मिठाई और तरह-तरह के भोग अर्पित करते हैं. हर दिन आरती होती है और भक्ति के रंग में हर कोई रंगा नजर आता है. इस उत्सव का अंतिम दिन होता है अनंत चतुर्दशी, जब भक्त बप्पा को जल में विसर्जित कर भावुक विदाई देते हैं. इस साल अनंत चतुर्दशी 7 सितंबर को मनाई जा रही है. इस दिन को लेकर धार्मिक मान्यता है कि कुछ खास चीजों का दान करने से भगवान गणेश की विशेष कृपा मिलती है और जीवन में सुख-शांति के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी होता है. चलिए जानते हैं कि इस पावन दिन पर किन चीजों का दान करना शुभ माना जाता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

1. हरी चीजों का दान
इस दिन हरे रंग की चीजों का दान करना बहुत अच्छा माना गया है. जैसे कि हरी सब्जियां, हरे फल, पान के पत्ते आदि. यह दान विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी है जो व्यापार या नौकरी में उन्नति चाहते हैं. ऐसा करने से बुध ग्रह मजबूत होता है और सोचने-समझने की शक्ति में भी सुधार आता है.

3. राशन का दान
अनंत चतुर्दशी के दिन आटा, चावल, चीनी, नमक और मैदा जैसे घरेलू राशन का दान करने से घर में बरकत बनी रहती है. माना जाता है कि यह दान शुक्र ग्रह को संतुष्ट करता है, जिससे पारिवारिक जीवन में प्रेम और सामंजस्य बना रहता है.

4. पीली चीजों का दान
इस दिन हल्दी, बेसन, चना दाल, केले और पपीते का दान करना भी शुभ होता है. इन चीजों का संबंध बृहस्पति ग्रह से जोड़ा जाता है. बृहस्पति मजबूत होने पर शिक्षा, नौकरी और सामाजिक मान-सम्मान में बढ़ोतरी होती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

बप्पा के विसर्जन से पहले करें ये खास दान, अनंत चतुर्दशी पर मिलेगी सुख-समृद्धि


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-anant-chaturdashi-2025-things-to-donate-pe-kya-daan-kare-ws-el-9588610.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version