Last Updated:
वीकेंड पर घर में वेज पफ बनाएं, जिसमें आलू, गाजर, शिमला मिर्च, मटर और मसाले मिलाकर पफ पेस्ट्री शीट्स में भरें, बेक करें और चाय या कॉफी के साथ सर्व करें.

वेज पफ बनाने के लिए जरूरी सामग्री
पफ पेस्ट्री शीट (मार्केट से रेडीमेड मिलती है या घर पर बनाई जा सकती है) – 6 से 8 शीट्स
आलू – 2 उबले और मैश किए हुए
प्याज – 1 बारीक कटा हुआ
गाजर – 1 बारीक कटी हुई
शिमला मिर्च – ½ कप (बारीक कटी हुई)
मटर – ½ कप उबले हुए
अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
हरी मिर्च – 1 बारीक कटी हुई
हल्दी पाउडर – ½ छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – ½ छोटा चम्मच
धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच
गरम मसाला – ½ छोटा चम्मच
नमक – स्वाद अनुसार
तेल – 2 बड़े चम्मच
ताजा हरा धनिया – सजावट के लिए
ब्रशिंग के लिए थोड़ा दूध या मक्खन
सबसे पहले एक कड़ाही को गैस पर चढ़ाकर उसमें तेल गर्म करें तेल गर्म होते ही उसमें प्याज और अदरक-लहसुन पेस्ट डालें और हल्का सुनहरा होने तक भूनें. इसके बाद इसमें गाजर, शिमला मिर्च और मटर डालकर 3–4 मिनट तक सौते करें, ताकि सब्जियां हल्की नरम हो जाएं लेकिन उनका क्रंच बना रहे. अब इसमें उबले और मैश किए हुए आलू डालें और सभी मसाले जैसे हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें. जब सब्जियों में मसाले अच्छी तरह मिल जाएं तो अंत में गरम मसाला और बारीक कटा हरा धनिया डालकर आंच बंद कर दें. इस तरह आपकी स्वादिष्ट वेज पफ की स्टफिंग तैयार है.
पफ बनाने की प्रक्रिया
अब बारी आती है पफ पेस्ट्री शीट्स की. अगर आप रेडीमेड शीट्स ले रहे हैं तो उन्हें फ्रीजर से निकालकर 15 मिनट पहले ही बाहर रख दें ताकि वे हल्की नरम हो जाएं. अब हर शीट को हल्का बेलकर चौकोर या आयताकार आकार में काट लें. बीच में एक या दो चम्मच वेजिटेबल स्टफिंग डालें और किनारों को अच्छे से फोल्ड करके बंद कर दें. चाहें तो कांटे की मदद से किनारों को हल्का दबाकर डिजाइन भी बना सकते हैं. जिससे पफ प्रोफेशनल लगे सभी पफ्स को तैयार करके एक बेकिंग ट्रे पर रखें और ऊपर से दूध या मक्खन की ब्रशिंग कर दें ताकि बेक होने के बाद उनका रंग गोल्डन और आकर्षक लगे.
बेकिंग का समय
अब पफ्स को पहले से प्रीहीट किए हुए ओवन में 180°C पर लगभग 20–25 मिनट के लिए बेक करें. बीच में एक बार पफ्स को चेक करें और जरूरत हो तो पलट दें ताकि दोनों तरफ से क्रिस्पी और गोल्डन हो जाएं. जब पफ्स फूलकर सुनहरे रंग के हो जाएं, तो समझ लीजिए आपका वेज पफ तैयार है. अब गरमा-गरम वेज पफ्स को प्लेट में निकालकर टोमैटो केचप या हरी चटनी के साथ सर्व करें चाहें तो इनके साथ गरम चाय या कॉफी लेकर वीकेंड का मजा दोगुना कर सकते हैं.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-make-healthy-veg-puff-at-home-this-weekend-recipe-and-baking-tips-ws-kl-9592668.html