Last Updated:
घर पर 1 लीटर दूध, नींबू, सिरका, मक्खन और सोडियम साइट्रेट से बिना प्रिज़र्वेटिव्स वाली प्रोसेस्ड चीज़ बनाएं, जो पिज़्ज़ा, पास्ता और सैंडविच के लिए परफेक्ट है.

सबसे पहले आपको दूध को हल्का गरम करना होगा.ध्यान रहे कि दूध को तेज़ उबालना नहीं है बल्कि केवल इतना गरम करना है कि आप अपनी उंगली उसमें 10 सेकंड तक रख सकें.इसके बाद गैस बंद कर दें और धीरे-धीरे उसमें नींबू का रस या सिरका मिलाएं. दूध धीरे-धीरे फटने लगेगा और उसमें से ठोस पनीर और तरल मट्ठा अलग हो जाएगा. यह स्टेप बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यही आपके चीज़ का बेस तैयार करता है.अब इसे अच्छे से छान लें और बचा हुआ पानी निचोड़कर निकाल दें ताकि नमी खत्म हो जाए.
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-make-market-style-processed-cheese-at-home-good-taste-and-better-health-watch-recipe-ws-kl-9592050.html