Last Updated:
शिकंजी में अदरक का रस और भुना जीरा पाउडर डालने से स्वाद रेस्टोरेंट-स्टाइल हो जाता है, नींबू विटामिन C देता है और काला नमक इलेक्ट्रोलाइट्स संतुलन बनाए रखता है.

शिकंजी बनाने के लिए आपको चाहिए नींबू का रस, चीनी, काला नमक, भुना जीरा पाउडर, पुदीने की पत्तियां और ठंडा पानी. ये तो बेसिक इंग्रीडिएंट्स हैं जो हर कोई इस्तेमाल करता है, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि शिकंजी का स्वाद बिल्कुल रेस्टोरेंट-स्टाइल या कहें कि देसी ठेले वाली शिकंजी जैसा बने, तो इसमें डालें **थोड़ा सा अदरक का रस**. जी हां, अदरक का रस शिकंजी को नेचुरल स्पाइसीनेस और चटपटापन देता है, जिससे उसका स्वाद दोगुना हो जाता है. इसके अलावा आप चाहें तो पुदीने की पत्तियों को हल्का सा पीसकर भी डाल सकते हैं, इससे शिकंजी और भी ज्यादा फ्रेशिंग लगती है.
गर्मियों में जब शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है तो शिकंजी न केवल प्यास बुझाती है बल्कि एनर्जी भी देती है. नींबू में मौजूद विटामिन C इम्यूनिटी बढ़ाता है, अदरक पाचन को बेहतर बनाता है और काला नमक शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन बनाए रखता है. यही वजह है कि शिकंजी को हेल्दी ड्रिंक भी कहा जाता है. इस स्पेशल तरीके से बनाई गई शिकंजी मेहमानों को भी बेहद पसंद आएगी. जब आप इसे सर्व करें तो ऊपर से थोड़ा सा भुना जीरा पाउडर और काला नमक छिड़क दें. चाहें तो ग्लास के किनारे पर नींबू की स्लाइस लगाकर इसे और भी आकर्षक बना सकते हैं.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-shikanji-taste-secret-add-ginger-juice-for-makin-good-ws-ekl-9604956.html