Home Food Shikanji Recipe। शिकंजी बनाने का परफेक्ट तरीका और स्वाद बढ़ाने की स्पेशल...

Shikanji Recipe। शिकंजी बनाने का परफेक्ट तरीका और स्वाद बढ़ाने की स्पेशल टिप्स.

0


Last Updated:

शिकंजी में अदरक का रस और भुना जीरा पाउडर डालने से स्वाद रेस्टोरेंट-स्टाइल हो जाता है, नींबू विटामिन C देता है और काला नमक इलेक्ट्रोलाइट्स संतुलन बनाए रखता है.

शिकंजी बनाने का ऐसा धांसू तरीका कोई नहीं बताएगा, परफेक्ट फ्लेवर और चटपटापन
गर्मियों का मौसम हो और ठंडी-ठंडी शिकंजी का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. शिकंजी सिर्फ एक ड्रिंक नहीं बल्कि भारत का देसी एनर्जी बूस्टर है, जिसे पीते ही शरीर को ठंडक और ताजगी मिल जाती है. आपने भी कई बार शिकंजी बनाई और पी होगी, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि शिकंजी का स्वाद इतना परफेक्ट और चटपटा कैसे बनाया जाए कि मेहमान भी तारीफ करते न थकें? दरअसल, इसका राज छुपा है उस एक खास चीज में, जिसे डालने से शिकंजी का फ्लेवर और भी निखर जाता है. आइए जानते हैं इस स्पेशल टिप के साथ शिकंजी बनाने का परफेक्ट तरीका.

शिकंजी बनाने के लिए आपको चाहिए नींबू का रस, चीनी, काला नमक, भुना जीरा पाउडर, पुदीने की पत्तियां और ठंडा पानी. ये तो बेसिक इंग्रीडिएंट्स हैं जो हर कोई इस्तेमाल करता है, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि शिकंजी का स्वाद बिल्कुल रेस्टोरेंट-स्टाइल या कहें कि देसी ठेले वाली शिकंजी जैसा बने, तो इसमें डालें **थोड़ा सा अदरक का रस**. जी हां, अदरक का रस शिकंजी को नेचुरल स्पाइसीनेस और चटपटापन देता है, जिससे उसका स्वाद दोगुना हो जाता है. इसके अलावा आप चाहें तो पुदीने की पत्तियों को हल्का सा पीसकर भी डाल सकते हैं, इससे शिकंजी और भी ज्यादा फ्रेशिंग लगती है.

गर्मियों में जब शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है तो शिकंजी न केवल प्यास बुझाती है बल्कि एनर्जी भी देती है. नींबू में मौजूद विटामिन C इम्यूनिटी बढ़ाता है, अदरक पाचन को बेहतर बनाता है और काला नमक शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन बनाए रखता है. यही वजह है कि शिकंजी को हेल्दी ड्रिंक भी कहा जाता है. इस स्पेशल तरीके से बनाई गई शिकंजी मेहमानों को भी बेहद पसंद आएगी. जब आप इसे सर्व करें तो ऊपर से थोड़ा सा भुना जीरा पाउडर और काला नमक छिड़क दें. चाहें तो ग्लास के किनारे पर नींबू की स्लाइस लगाकर इसे और भी आकर्षक बना सकते हैं.

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

शिकंजी बनाने का ऐसा धांसू तरीका कोई नहीं बताएगा, परफेक्ट फ्लेवर और चटपटापन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-shikanji-taste-secret-add-ginger-juice-for-makin-good-ws-ekl-9604956.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version