Last Updated:
Pitru Paksha 2025 : पितृपक्ष का समय ऐसा अवसर होता है, जब हम अपने पूर्वजों का स्मरण कर उनके आशीर्वाद की कामना करते हैं. अगर राशि अनुसार उपाय किए जाएं तो पितृ प्रसन्न होकर घर-परिवार को सुख, समृद्धि और शांति का आशीर्वाद देते हैं. आइए जानते हैं किस राशि के जातकों को पितृपक्ष में कौन-से उपाय करने चाहिए.
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर अमावस्या तिथि तक पितृ पक्ष मनाया जाता है. इस दौरान पितरों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान किया जाता है.गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु ने जन्म और मृत्यु चक्र के बारे में बहुत विस्तार से बताया है. साथ ही पितृ ऋण से मुक्ति और मोक्ष प्राप्ति के उपाय भी बताए हैं. अगर आप भी पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2025) के दौरान राशि अनुसार ये उपाय जरूर करें. इन उपायों को करने से व्यक्ति और उनके पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.
मेष राशि : पितृ पक्ष के दौरान मेष राशि के जातक को भूमि और पैसे का दान करना चाहिए.
वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातक को कन्या को खीर खिलानी चाहिए और सफेद वस्तुओं का दान करना चाहिए.
मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातक को मूंग की दाल का दान करना चाहिए.
कर्क राशि : कर्क राशि के जातक को नारियल, जौ, दूध, दही या चांदी का दान करना चाहिए.
सिंह राशि : सिंह राशि के जातक को सोना का दान करना चाहिए.
कन्या राशि : कन्या राशि के जातक को गुड़ और मूंग की दाल का दान करना चाहिए.
तुला राशि : तुला राशि के जातक को पितृ पक्ष के दौरान दूध से बनी वस्तुओं का दान करना चाहिए.
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जातक को भूमि, संकल्प और दक्षिणा के साथ मिट्टी का दान करना चाहिए.
धनु राशि : धनु राशि के जातक को तिल और वस्त्र का दान करना चाहिए.
मकर राशि : मकर राशि के जातक को तिल के तेल या तिल का दान करना चाहिए, जो पितृ पक्ष में बहुत शुभ माना जाता है.
कुंभ राशि : कुंभ राशि के जातक को तेल से बने पदार्थों का दान करना चाहिए.
मीन राशि : मीन राशि के जातक को धार्मिक पुस्तकों का दान करना चाहिए.