Home Dharma Pitru Paksha 2025 : राशि अनुसार करें गरुड़ पुराण के ये साधारण...

Pitru Paksha 2025 : राशि अनुसार करें गरुड़ पुराण के ये साधारण उपाय… पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति

0


Last Updated:

Pitru Paksha 2025 : पितृपक्ष का समय ऐसा अवसर होता है, जब हम अपने पूर्वजों का स्मरण कर उनके आशीर्वाद की कामना करते हैं. अगर राशि अनुसार उपाय किए जाएं तो पितृ प्रसन्न होकर घर-परिवार को सुख, समृद्धि और शांति का आशीर्वाद देते हैं. आइए जानते हैं किस राशि के जातकों को पितृपक्ष में कौन-से उपाय करने चाहिए.

अयोध्या : सनातन धर्म में पितृ पक्ष की अवधि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है.इस दौरान दिवंगत पूर्वजों की स्मृति में तर्पण और पिंडदान जैसे कर्मकांड किए जाते हैं. कहा जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान पितृ धरती पर आते हैं, इसलिए इस समय दान-पुण्य का विशेष महत्व होता है. अगर आप अपनी राशि के अनुसार कुछ वस्तुओं का दान करते हैं, तो इससे पितृ प्रसन्न होते हैं और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं कि पितृ पक्ष में राशि अनुसार किन वस्तुओं का दान करना चाहिए ताकि पितृ प्रसन्न हों और पितृ दोष से मुक्ति मिले.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर अमावस्या तिथि तक पितृ पक्ष मनाया जाता है. इस दौरान पितरों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान किया जाता है.गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु ने जन्म और मृत्यु चक्र के बारे में बहुत विस्तार से बताया है. साथ ही पितृ ऋण से मुक्ति और मोक्ष प्राप्ति के उपाय भी बताए हैं. अगर आप भी पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2025) के दौरान राशि अनुसार ये उपाय जरूर करें. इन उपायों को करने से व्यक्ति और उनके पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

मेष राशि : पितृ पक्ष के दौरान मेष राशि के जातक को भूमि और पैसे का दान करना चाहिए.
वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातक को कन्या को खीर खिलानी चाहिए और सफेद वस्तुओं का दान करना चाहिए.
मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातक को मूंग की दाल का दान करना चाहिए.
कर्क राशि : कर्क राशि के जातक को नारियल, जौ, दूध, दही या चांदी का दान करना चाहिए.
सिंह राशि : सिंह राशि के जातक को सोना का दान करना चाहिए.
कन्या राशि : कन्या राशि के जातक को गुड़ और मूंग की दाल का दान करना चाहिए.
तुला राशि : तुला राशि के जातक को पितृ पक्ष के दौरान दूध से बनी वस्तुओं का दान करना चाहिए.
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जातक को भूमि, संकल्प और दक्षिणा के साथ मिट्टी का दान करना चाहिए.
धनु राशि : धनु राशि के जातक को तिल और वस्त्र का दान करना चाहिए.
मकर राशि : मकर राशि के जातक को तिल के तेल या तिल का दान करना चाहिए, जो पितृ पक्ष में बहुत शुभ माना जाता है.
कुंभ राशि : कुंभ राशि के जातक को तेल से बने पदार्थों का दान करना चाहिए.
मीन राशि : मीन राशि के जातक को धार्मिक पुस्तकों का दान करना चाहिए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

राशि अनुसार करें गरुड़ पुराण के ये साधारण उपाय… पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version