Monday, September 22, 2025
29 C
Surat

दिल्ली से महज 1 घंटे की दूरी पर है ये ऐतिहासिक चर्च, एक दिन की छुट्टी में भी मजे से बनेगा घूमने का प्लान


Last Updated:

Meerut Historical Catholic Church: दिल्ली से महज 60 मिनट की दूरी पर मेरठ के सरधना में ऐतिहासिक कैथोलिक चर्च आज भी अपनी भव्यता को लेकर विश्व में पहचान बनाए हुए हैं. ताजमहल की तर्ज पर इसमें आपको वास्तुकला और संगमरमर का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. देश विदेश से सैलानी यहां घूमने के लिए पहुंचते हैं.

मेरठ, सरधना, कैथोलिक चर्च, ईसाई धर्म, भव्यता, खूबसूरती, इतिहास, लोकल -18, Meerut, Sardhana, Catholic Church, Christianity, Grandeur, Beauty, History, Bharat.one

अगर आप भी परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं. उसके लिए ऐसे स्थान की तलाश कर रहे हैं. जहां आप घूमकर 200 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत से रूबरू हो सके. तो ऐसे सभी लोगों के लिए मेरठ का सरधना काफी अच्छा साबित हो सकता है. जहां 200 साल पुरानी ऐतिहासिक कैथोलिक चर्च का दीदार कर सकते हैं. जो आज भी अपनी भव्यता को लेकर लोगों में विशेष पहचान बनाए हुए हैं. जी हां दरअसल दिल्ली से महज 80 किलोमीटर की दूरी पर यह चर्च ताजमहल की तर्ज पर ही विकसित की गई है.

मेरठ, सरधना, कैथोलिक चर्च, ईसाई धर्म, भव्यता, खूबसूरती, इतिहास, लोकल -18, Meerut, Sardhana, Catholic Church, Christianity, Grandeur, Beauty, History, Bharat.one

इस ऐतिहासिक चर्च की अगर बात की जाए तो यह अपनी वास्तुकला और रोमन और पूर्वी सभ्यता के मिश्रण है. जिसमें गुंबद और मीनार इस चर्च की भव्यता को दर्शाती है. इस सच के निर्माण की अगर बात करें तो वर्ष 1809 में निर्माण कार्य शुरू हुआ था और 1822 अर्थात 11 साल में बनाकर यह चर्च तैयार हुई थी.

मेरठ, सरधना, कैथोलिक चर्च, ईसाई धर्म, भव्यता, खूबसूरती, इतिहास, लोकल -18, Meerut, Sardhana, Catholic Church, Christianity, Grandeur, Beauty, History, Bharat.one

बताया जाता है कि उस दौर के सबसे महंगे मिस्त्री ने 25 पैसे रोज इसका मेहनताना लिया था. बेगम समरू द्वारा चर्च के निर्माण की जिम्मेदारी उस समय के मेजर एंथीनी रगलीनी को इसकी जिम्मेदारी दी थी. जो वास्तु और रोमन कला के अच्छे जानकार थे. उनके द्वारा इसके निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई थी.

मेरठ, सरधना, कैथोलिक चर्च, ईसाई धर्म, भव्यता, खूबसूरती, इतिहास, लोकल -18, Meerut, Sardhana, Catholic Church, Christianity, Grandeur, Beauty, History, Bharat.one

चर्च के बारे में कहा जाता है कि यहां जो माता मरियम की प्रतिमा लगी हुई है. वह काफी चमत्कारी है, जब चर्च का निर्माण कार्य चल रहा था. तब एक महिला अपने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए माता मरियम से प्रार्थना करने के लिए पहुंची थी. तब उसका बच्चा माता की कृपा मात्र से ही ठीक हो गया था. जिसका उपचार करने के लिए भी एक्सपर्ट की टीम द्वारा मन कर दिया गया था.

मेरठ, सरधना, कैथोलिक चर्च, ईसाई धर्म, भव्यता, खूबसूरती, इतिहास, लोकल -18, Meerut, Sardhana, Catholic Church, Christianity, Grandeur, Beauty, History, Bharat.one

तब से लेकर अब तक यहां देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी ईसाई धर्म से संबंधित लोग बड़ी संख्या में माता मरियम के प्रार्थना करने के लिए पहुंचते हैं. इस परिसर को भी बेहद भव्य रूप से सजाया गया है. इसमें विभिन्न प्रकार की आपको ईसाई धर्म से संबंधित झलकियां दिखाई देगी. जो कहीं ना कहीं उसे समय की कलाकारी का अद्भुत संगम है.

मेरठ, सरधना, कैथोलिक चर्च, ईसाई धर्म, भव्यता, खूबसूरती, इतिहास, लोकल -18, Meerut, Sardhana, Catholic Church, Christianity, Grandeur, Beauty, History, Bharat.one

ऐसे में अगर आप भी सरधना की ऐतिहासिक चर्च घूमना चाहते हैं. तो अब आपको घंटों तक बस या अन्य माध्यम से सफर करने की आवश्यकता नहीं है. आप सभी दिल्ली के न्यू अशोक नगर से नमो भारत ट्रेन के माध्यम से भी हाई स्पीड टेक्नोलॉजी का आनंद लेते हुए मेरठ पहुंच सकते हैं. जिसके बाद आपको मेरठ के भैसाली रोडवेज स्टैंड से सरधना के लिए आसानी से बस उपलब्ध हो जाएंगी.

मेरठ, सरधना, कैथोलिक चर्च, ईसाई धर्म, भव्यता, खूबसूरती, इतिहास, लोकल -18, Meerut, Sardhana, Catholic Church, Christianity, Grandeur, Beauty, History, Bharat.one

फिर ऐसे सभी लोग इलेक्ट्रिक बस में सफर करते हुए सरधना की चर्च पहुंच सकते हैं. इसके लिए मात्र मेरठ से 45 रुपए से 50 रुपए का किराया यात्रियों से लिया जाता है. इसकी भव्यता लोगों को अपना दीवाना बना देती है. क्योंकि जिस तरह से ताजमहल के तक पर इसमें संगमरमर के पत्थर कलाकारी की गई है, वह अपने आप में अद्भुत है.

मेरठ, सरधना, कैथोलिक चर्च, ईसाई धर्म, भव्यता, खूबसूरती, इतिहास, लोकल -18, Meerut, Sardhana, Catholic Church, Christianity, Grandeur, Beauty, History, Bharat.one

बताते चले कि सरधना के ऐतिहासिक चर्च घूमने के लिए प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में सैलानी देश विदेश से पहुंचते हैं. वहीं क्रिसमस के अवसर पर यहां यह संख्या हजारों की होती है. इसके लिए सर्च द्वारा भी विशेष रूप से इंतजाम किए जाते हैं. आकर्षक लाइटों से सरधना के ऐतिहासिक चर्च और परिसर को सजाया जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

दिल्ली से महज 1 घंटे की दूरी पर है ये ऐतिहासिक चर्च, नोट कर लें लोकेशन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/uttar-pradesh/meerut-this-historical-church-is-just-1-hour-away-from-delhi-you-can-easily-plan-to-visit-it-even-in-a-day-off-local18-9624296.html

Hot this week

shardiya navratri 9 days and 9 powers of maa durga Know significance of each day of Navratri | नवरात्रि के 9 दिन और 9...

शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरआत हो चुकी है...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img