भटूरे बनाने के लिए जरूरी चीज़ें:
-मैदा 2 कप
-सूजी 2 चम्मच
-दही ¼ कप
-बेकिंग सोडा ¼ छोटा चम्मच
-नमक स्वाद के अनुसार
-चीनी 1 छोटा चम्मच (अगर चाहें तो)
-तेल तलने के लिए
-पानी जितना गूंथने में लगे
2. लोइयां बनाना और बेलना
जब आटा अच्छे से सेट हो जाए, तो उसकी छोटी-छोटी लोइयां बना लें. अब बेलन की मदद से इसे गोल या हल्का ओवल आकार में बेल लें. बहुत पतले भटूरे न बेलें, वरना वो अच्छे से नहीं फूलेंगे.

अब कढ़ाई में तेल गर्म करें. तेल को मध्यम आंच पर रखें, बहुत ज्यादा गर्म न करें. एक-एक करके भटूरे डालें और हल्के दबाते हुए तलें ताकि वो अच्छे से फूलें. जब एक तरफ से सुनहरा हो जाए तो पलटकर दूसरी तरफ से भी तल लें.
टिप: अगर तेल ज्यादा ठंडा होगा तो भटूरे तेल सोख लेंगे और चबाने में भारी लगेंगे.
कैसे परोसें?
गर्मागर्म भटूरे को छोले के साथ सर्व करें. इसके साथ में प्याज, नींबू और अचार हो तो स्वाद और भी बढ़ जाता है. चाहें तो ठंडी लस्सी के साथ भी परोस सकते हैं, जो पेट को ठंडा रखती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-soft-and-crispy-bhature-at-home-know-its-recipe-step-by-step-ws-ekl-9618392.html