Last Updated:
पालक का सगहर बिहार की पारंपरिक डिश है, जिसमें पालक, चावल का आटा, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च मिलती है. यह हेल्दी, लो-कैलोरी और स्वादिष्ट स्नैक है.

पालक का सगहर एक ऐसी डिश है जिसमें हरी पत्तेदार सब्जियों का भरपूर स्वाद मिलता है. इसमें इस्तेमाल होने वाला पालक विटामिन A, C, K और आयरन का बेहतरीन स्रोत है. साथ ही इसमें डाला जाने वाला चावल का आटा डिश को कुरकुरा बनाता है और हल्कापन भी देता है. लहसुन और अदरक न सिर्फ स्वाद बढ़ाते हैं, बल्कि पाचन तंत्र को भी दुरुस्त रखते हैं. हरी मिर्च और जीरा डिश में तीखापन और सुगंध जोड़ते हैं, जिससे यह नाश्ते या शाम की चाय के साथ परफेक्ट स्नैक बन जाता है.
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-bihar-ki-rasoi-ka-palak-ka-saghar-taste-nutrition-and-health-revealed-ws-kl-9633828.html