Last Updated:
पालक का सगहर बिहार की पारंपरिक डिश है, जिसमें पालक, चावल का आटा, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च मिलती है. यह हेल्दी, लो-कैलोरी और स्वादिष्ट स्नैक है.

Bihari Special Palak Ka Saghar: बिहार की रसोई में कई ऐसी पारंपरिक डिश हैं जिनका स्वाद और पौष्टिकता आज भी लोगों को अपनी ओर खींचती है. इन्हीं में से एक है पालक का सगहर, जिसे पालक का चिल्ला भी कहा जाता है. यह व्यंजन न सिर्फ स्वाद में लाजवाब है बल्कि हेल्थ के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद है. पालक में मौजूद आयरन, कैल्शियम और फाइबर शरीर को ऊर्जा देने के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करते हैं. आइए जानें इस बिहारी रेसिपी की खासियत और बनाने का आसान तरीका.
पालक का सगहर एक ऐसी डिश है जिसमें हरी पत्तेदार सब्जियों का भरपूर स्वाद मिलता है. इसमें इस्तेमाल होने वाला पालक विटामिन A, C, K और आयरन का बेहतरीन स्रोत है. साथ ही इसमें डाला जाने वाला चावल का आटा डिश को कुरकुरा बनाता है और हल्कापन भी देता है. लहसुन और अदरक न सिर्फ स्वाद बढ़ाते हैं, बल्कि पाचन तंत्र को भी दुरुस्त रखते हैं. हरी मिर्च और जीरा डिश में तीखापन और सुगंध जोड़ते हैं, जिससे यह नाश्ते या शाम की चाय के साथ परफेक्ट स्नैक बन जाता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-bihar-ki-rasoi-ka-palak-ka-saghar-taste-nutrition-and-health-revealed-ws-kl-9633828.html