Last Updated:
Daily Hair Washing Good or Bad: रोज बाल धोना जरूरी नहीं है, क्योंकि इससे बालों का नेचुरल ऑयल खत्म हो सकता है. एक्सपर्ट के मुताबिक हफ्ते में 2-3 बार बाल धोना सामान्य स्कैल्प के लिए ठीक है. अगर बाल ऑयली हैं, तो 3-4 बार धो सकते हैं.

यूपी के कानपुर स्थित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. युगल राजपूत ने Bharat.one को बताया कि हर किसी की स्कैल्प यानी सिर की त्वचा अलग होती है. कुछ लोगों की स्कैल्प ऑयली होती है, जबकि कुछ लोगों की स्कैल्प ड्राई होती है. अगर आपकी स्कैल्प ज्यादा ऑयली है या आपको बहुत पसीना आता है, तो हफ्ते में 3 बार बाल धोना सही है. वहीं ड्राई स्कैल्प वालों को हफ्ते में 1-2 बार ही बाल धोने की जरूरत होती है.
अगर आपको बाल रोज धोने की आदत है, तो आप शैम्पू के बजाय केवल सादा पानी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे पसीना और धूल तो साफ हो जाएगी और बालों का नेचुरल ऑयल बना रहेगा. हफ्ते में 1-2 बार माइल्ड शैम्पू का उपयोग करना बेहतर होता है. बाल धोने का तरीका ही नहीं, बल्कि कौन-सा शैम्पू इस्तेमाल कर रहे हैं, यह भी बहुत मायने रखता है. सल्फेट-फ्री और नेचुरल इंग्रेडिएंट्स वाले शैम्पू बालों के लिए बेहतर होते हैं. साथ ही बाल धोने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें, ताकि बालों की नमी बनी रहे.
एक्सपर्ट की मानें तो हर किसी के बाल और स्कैल्प की जरूरत अलग होती है. जरूरी नहीं कि जो शेड्यूल आपके दोस्त या सोशल मीडिया पर बताया गया है, वही आपके लिए भी सही हो. अपने बालों की स्थिति को देखकर हफ्ते में 2-3 बार बाल धोना सबसे अच्छा माना जाता है. अगर बाल ज्यादा ऑयली हों तो 3 बार, वरना 1-2 बार ही पर्याप्त है. रोजाना बाल धोना जरूरी नहीं, बल्कि इससे बालों को नुकसान भी हो सकता है. अपने स्कैल्प के टाइप और जरूरत के अनुसार ही बाल धोने का समय तय करें. सही शैम्पू और केयर से ही बाल लंबे समय तक हेल्दी और चमकदार बने रहेंगे.

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें
अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-often-should-you-wash-your-hair-in-a-week-expert-explains-saptah-me-kitni-baar-baal-dhona-chahiye-ws-el-9637688.html