Wednesday, September 24, 2025
30 C
Surat

how to use spoiled dosa batter। डोसा बैटर हैक्स खराब बैटर का इस्तेमाल


Last Updated:

Eco-Friendly Cleaning Ideas: जब डोसा या इडली का बैटर खराब हो जाए, तो उसे फेंकने की गलती बिल्कुल मत करें. इन आसान और काम आने वाले हैक्स से आप अपने घर को चमका सकते हैं, पौधों को पोषण दे सकते हैं और सबसे जरूरी – एक भी रुपया बर्बाद नहीं करेंगे.

डोसा बैटर हो गया है खराब? तो बिल्कुल न फेंकें! ये देसी हैक्स करेंगे घर की सफाईखराब बैटर का इस्तेमाल
Eco-Friendly Cleaning ideas: घर में डोसा या इडली का बैटर होना मतलब नाश्ते के लिए झटपट तैयार हेल्दी ऑप्शन, लेकिन कई बार क्या होता है कि हम जरूरत से ज्यादा बैटर बना लेते हैं या फिर उसे संभालकर रखना भूल जाते हैं. ऐसे में गर्मियों के दिनों में तो बैटर जल्दी खराब हो जाता है और उसमें खटास आ जाती है. अब सोचिए, अगर मेहनत से बनाया हुआ बैटर खराब हो जाए तो दिल दुख जाता है और उसे फेंकने का बिल्कुल मन नहीं करता. अच्छी बात ये है कि इस बैटर को फेंकने की जरूरत भी नहीं है. थोड़ा-सा स्मार्ट तरीका अपनाकर आप इस खराब बैटर से घर की कई बड़ी परेशानियों को आसान बना सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बेहतरीन हैक्स.

स्टील सिंक की सफाई का आसान तरीका
अगर आपके किचन का स्टील सिंक गंदगी और दाग की वजह से dull दिखने लगा है, तो खराब डोसा बैटर यहां आपके काम आ सकता है. इसमें मौजूद खटास स्टील की सतह पर जमी गंदगी को आसानी से हटाने में मदद करती है. तरीका बेहद आसान है – बैटर को सिंक और नल पर अच्छे से लगाएं और हाथों से हल्का रगड़ दें. लगभग 15-20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें. फिर किसी साफ कपड़े से पोंछ लें और पानी से धो लें. नतीजा यह होगा कि आपका सिंक और नल नए जैसे चमकने लगेंगे.

यह भी पढ़ें – Aloo Uttapam Recipe: ब्रेड-पराठे को कहें अलविदा, आजमाएं हेल्दी और टेस्टी आलू उत्तपम की आसान रेसिपी

नलों को बनाए चमचमाता
खराब बैटर से सिर्फ सिंक ही नहीं, बल्कि घर के स्टील के नलों की भी सफाई की जा सकती है. कई बार नलों पर खारे पानी के दाग पड़ जाते हैं, जो साफ नहीं होते. इस ट्रिक को अपनाकर आप आसानी से इन दागों को हटा सकते हैं. बैटर को नल पर अच्छे से लगाकर थोड़ी देर छोड़ दें और फिर पानी से धो दें. इस तरीके से आपके नल चमचमाते नए जैसे दिखेंगे और आपको अलग से क्लीनर पर पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे.

पौधों के लिए बनाएं फायदेमंद पानी
जब आप बैटर से सिंक या नल की सफाई करेंगे, तो जो पानी बचेगा उसे बेकार न समझें. इस पानी को इकट्ठा कर लें और अपने गमलों या बगीचे में डाल दें. बैटर में मौजूद पोषक तत्व पौधों की मिट्टी के लिए अच्छे साबित होते हैं. इससे आपके पौधों को भी फायदा मिलेगा और आपका बैटर भी पूरी तरह से उपयोग हो जाएगा.

किचन की गंध मिटाने में मददगार
कई बार किचन में खाना बनाने के बाद अजीब-सी गंध रह जाती है, जो परेशान करती है. खराब बैटर का इस्तेमाल करके आप इस गंध को भी कम कर सकते हैं. बस थोड़ा बैटर किचन के कोनों में लगाएं और कुछ देर बाद पानी से साफ कर दें. इससे न सिर्फ सफाई होगी बल्कि गंध भी कम हो जाएगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

डोसा बैटर हो गया है खराब? तो बिल्कुल न फेंकें! ये देसी हैक्स करेंगे घर की सफाई


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-kitchen-cleaning-hacks-how-to-use-spoiled-dosa-batter-to-cleaning-sink-ws-ekl-9639085.html

Hot this week

Topics

True happiness। जीवन में संतोष का महत्व

Last Updated:September 24, 2025, 15:31 ISTInner Peace By...

Morning detox drink। सुबह का नेचुरल ड्रिंक

Morning Detox Drink: आजकल हर कोई अपने पेट...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img