Last Updated:
Eco-Friendly Cleaning Ideas: जब डोसा या इडली का बैटर खराब हो जाए, तो उसे फेंकने की गलती बिल्कुल मत करें. इन आसान और काम आने वाले हैक्स से आप अपने घर को चमका सकते हैं, पौधों को पोषण दे सकते हैं और सबसे जरूरी – एक भी रुपया बर्बाद नहीं करेंगे.

स्टील सिंक की सफाई का आसान तरीका
अगर आपके किचन का स्टील सिंक गंदगी और दाग की वजह से dull दिखने लगा है, तो खराब डोसा बैटर यहां आपके काम आ सकता है. इसमें मौजूद खटास स्टील की सतह पर जमी गंदगी को आसानी से हटाने में मदद करती है. तरीका बेहद आसान है – बैटर को सिंक और नल पर अच्छे से लगाएं और हाथों से हल्का रगड़ दें. लगभग 15-20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें. फिर किसी साफ कपड़े से पोंछ लें और पानी से धो लें. नतीजा यह होगा कि आपका सिंक और नल नए जैसे चमकने लगेंगे.
नलों को बनाए चमचमाता
खराब बैटर से सिर्फ सिंक ही नहीं, बल्कि घर के स्टील के नलों की भी सफाई की जा सकती है. कई बार नलों पर खारे पानी के दाग पड़ जाते हैं, जो साफ नहीं होते. इस ट्रिक को अपनाकर आप आसानी से इन दागों को हटा सकते हैं. बैटर को नल पर अच्छे से लगाकर थोड़ी देर छोड़ दें और फिर पानी से धो दें. इस तरीके से आपके नल चमचमाते नए जैसे दिखेंगे और आपको अलग से क्लीनर पर पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे.
जब आप बैटर से सिंक या नल की सफाई करेंगे, तो जो पानी बचेगा उसे बेकार न समझें. इस पानी को इकट्ठा कर लें और अपने गमलों या बगीचे में डाल दें. बैटर में मौजूद पोषक तत्व पौधों की मिट्टी के लिए अच्छे साबित होते हैं. इससे आपके पौधों को भी फायदा मिलेगा और आपका बैटर भी पूरी तरह से उपयोग हो जाएगा.
किचन की गंध मिटाने में मददगार
कई बार किचन में खाना बनाने के बाद अजीब-सी गंध रह जाती है, जो परेशान करती है. खराब बैटर का इस्तेमाल करके आप इस गंध को भी कम कर सकते हैं. बस थोड़ा बैटर किचन के कोनों में लगाएं और कुछ देर बाद पानी से साफ कर दें. इससे न सिर्फ सफाई होगी बल्कि गंध भी कम हो जाएगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-kitchen-cleaning-hacks-how-to-use-spoiled-dosa-batter-to-cleaning-sink-ws-ekl-9639085.html