Home Lifestyle Health Natural diet for energy। सेहत और ऊर्जा बढ़ाने के तरीके

Natural diet for energy। सेहत और ऊर्जा बढ़ाने के तरीके

0


Boost Immunity Naturally: आज के समय में लोग सेहत और ऊर्जा दोनों की तलाश में रहते हैं. मार्केट में ढेर सारी सप्लीमेंट्स और गोलियों का भंडार है, लेकिन फिर भी लोग कमजोरी, हड्डियों की कमजोरी या वजन बढ़ाने में दिक्कत महसूस करते हैं. असल में, सही डाइट और कुछ आसान घरेलू उपाय ही हमारी सेहत और ताकत बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका हैं, अगर हम रोज़मर्रा की छोटी-छोटी चीज़ों को सही तरीके से अपनाएं, तो जीवनभर कोई अलग से सप्लीमेंट्स या महंगी दवाइयों की जरूरत नहीं पड़ेगी. आज हम आपको एक आसान और प्राकृतिक डाइट के बारे में बताएंगे, जो सिर्फ सात दिन में आपके शरीर में फर्क दिखा सकती है. अगर आप रोज़ाना कमजोरी महसूस करते हैं, स्टैमिना कम है, या हड्डियों में अक्सर दर्द रहता है, तो यह डाइट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. इसे अपनाना बेहद आसान है और इसके लिए सिर्फ कुछ सामान्य चीज़ों की जरूरत है.

सबसे पहले, एक मिट्टी की मटकी ले लें. मटकी के पानी में प्राकृतिक मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो शरीर के लिए फायदेमंद हैं. इस मटकी में पानी डालें और फिर इसमें कुछ पोषक तत्व भरने वाले चीज़ें डालें.

जैसे कि
-एक मुट्ठी काले चने
-दो अंजीर
-दो खजूर
-पंद्रह बादाम
-पांच काजू
-बीस किशमिश

इन सभी चीज़ों को रात भर पानी में भिगो कर रखना है. अगले दिन सुबह पानी निकाल दें और इन्हें चबा-चबाकर खा लें. इस डाइट का असर जल्दी दिखाई देता है.

क्यों यह डाइट असरदार है?
1. काला चना प्रोटीन का अच्छा स्रोत है, जो कमजोरी दूर करता है और मांसपेशियों को ताकत देता है.
2. अंजीर और खजूर शरीर को तुरंत ऊर्जा देते हैं और हड्डियों को मजबूत बनाते हैं.
3. बादाम और काजू में विटामिन ई और ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं, जो दिल और दिमाग की सेहत के लिए अच्छे हैं.
4. किशमिश शरीर में खून बढ़ाने में मदद करती है और थकान कम करती है.

सात दिन लगातार इस डाइट को अपनाने से आप खुद फर्क महसूस करेंगे. आपका वजन सही रहेगा, हड्डियों की मजबूती बढ़ेगी और स्टैमिना भी बढ़ेगा. इसके अलावा, यह डाइट शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ाने के साथ-साथ इम्यूनिटी को भी मजबूत करती है.

यह भी पढ़ें – मलाइका अरोरा का नेचुरल हेल्थ सीक्रेट, सुबह का बेस्ट डिटॉक्स ड्रिंक, 3 मसाले बनाते हैं पेट को दिनभर के लिए हल्का

कुछ लोग कहते हैं कि उन्हें वजन बढ़ाने में परेशानी होती है या वे जल्दी थक जाते हैं. ऐसे लोग इस डाइट को जरूर आजमाएं. यह न केवल सेहत के लिए अच्छा है, बल्कि पूरी तरह प्राकृतिक है और शरीर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाती. इस डाइट को अपनाना बेहद आसान है और इसके लिए कोई महंगी दवाइयों या सप्लीमेंट्स की जरूरत नहीं. बस थोड़ी तैयारी, रातभर भिगोना और सुबह इसे खाने का नियम अपनाना काफी है. सात दिन में ही आपको अपनी ताकत और ऊर्जा में फर्क नजर आने लगेगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-natural-diet-for-energy-boost-immunity-naturally-healthy-morning-routine-strength-and-stamina-tips-ws-ekl-9661474.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version