क्या होता है क्विक मनी कोड?
क्विक मनी कोड दरअसल कुछ खास नंबरों का कॉम्बिनेशन होता है, जिसे शरीर पर सही जगह और सही तरीके से लिखा जाए तो ये हमारे आसपास की ऊर्जा को एक्टिव कर देता है. इस केस में जो कोड दिया गया है वो है – 318 798, ये कोड खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिनका पैसा कहीं फंसा हुआ हो या जिनके पास पैसे आते-आते किसी न किसी वजह से रुक जाते हों.
1. सबसे पहले आपको चाहिए एक ग्रीन कलर का स्केच पेन.
2. अपने बाएं हाथ के अंगूठे और तर्जनी (index finger) के बीच की जॉइंट वाली रेखा पर यह कोड लिखना है – 318 798.
3. कोड साफ-साफ और पूरे ध्यान से लिखें.
4. लिखने के बाद कुछ देर के लिए अपनी आंखें बंद करें और सोचें कि पैसा आपकी तरफ बढ़ रहा है.
साथ में बोलें स्विचवर्ड – कनवा लक्सा
कोड लिखने के साथ-साथ एक स्विचवर्ड भी दिया गया है – “कनवा लक्सा”. इस शब्द को कम से कम 5 बार ज़ोर से बोलें –
“कनवा लक्सा, कनवा लक्सा, कनवा लक्सा, कनवा लक्सा, कनवा लक्सा”.
1. इसे आप रोज़ाना सुबह या रात को सोने से पहले कर सकते हैं.
2. जब तक आप महसूस न करें कि आपकी फाइनेंशियल स्थिति में सुधार हो रहा है, तब तक इसे लगातार करते रहें.
3. आप चाहें तो इसे दिन में दो बार भी कर सकते हैं.
ये काम क्यों करता है?
भले ही ये तरीका साइंस से जुड़ा न लगे, लेकिन इसमें दो चीज़ें ज़रूर काम करती हैं – फोकस और पॉजिटिव इंटेंट. जब आप कोड और स्विचवर्ड को मन से अपनाते हैं, तो आपकी एनर्जी बदलती है और ये बदलाव आपकी सोच, आपके फैसलों और आपके काम करने के तरीके में दिखने लगता है, और जब सोच बदलती है, तो नतीजे भी बदलने लगते हैं.
ध्यान रखें ये बातें
1. इसे शक या मज़ाक में न करें. पूरी श्रद्धा और भरोसे से करें.
2. कोड को लिखते वक्त मन शांत रखें और किसी को डिस्टर्ब न करने दें.
3. अगर कोड मिट जाए तो उसे फिर से लिख सकते हैं, लेकिन बार-बार हाथ धोने से बचें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-amazing-switch-word-and-powerful-energy-code-for-wealth-know-benefits-of-chanting-this-word-ws-ekl-9474407.html