Last Updated:
Shukra Pradosh Vrat Katha: शुक्र प्रदोष व्रत करने से शिवजी और माता पार्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही इस दिन शुक्र प्रदोष व्रत की कथा का पाठ करने व सुनने का भी महत्व है. मान्यता है कि शुक्र प्रदोष व्रत की कथा सुनने व पढ़ने मात्र से जीवन के हर संकट दूर हो जाते हैं…

शुक्र प्रदोष व्रत कथा (Shukra Pradosh Vrat Katha)
सूत जी बोले- प्राचीन काल की बात है एक नगर में तीन मित्र रहते थे और तीनों में ही घनिष्ट मित्रता थी. उसमें एक राजा का बेटा, दूसरा ब्राह्मण पुत्र, तीसरा सेठ का पुत्र था. राजकुमार व ब्राह्मण पुत्र का विवाह हो चुका था. वहीं सेठ पुत्र का विवाह के बाद गौना नहीं हुआ था. एक दिन तीनों मित्र आपस में महिलाओं की चर्चा कर रहे थे. ब्राह्मण-पुत्र ने नारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नारीहीन घर भूतों का डेरा होता है. सेठ पुत्र ने यह वचन सुनकर अपनी पत्नी लाने का तुरन्त निश्चय किया. सेठ पुत्र अपने घर गया और अपने माता-पिता को अपना निश्चय बताया.
सेठ का पुत्र पत्नी सहित रोता-पीटता घर जा पहुंचा. जाते ही उसे सांप ने डस लिया. उसके पिता ने वैद्यों को बुलाया. उन्होंने देखने के बाद घोषणा की कि आपका पुत्र 3 दिन में मर जाएगा. उसी समय इस घटना का पता ब्राह्मण पुत्र को लगा. उसने सेठ से कहा कि आप आने लड़के को पत्नी सहित बहू के घर वापस भेज दो. यह सारी बाधाएं इस कारण से आई हैं कि आपका पुत्र शुक्रास्त में पत्नी को विदा कर लाया है, अगर यह वहां पहुंच जाएगा तो बच जाएगा. सेठ को ब्राह्मण-पुत्र की बात जंच गई और अपनी पुत्रवधु और पत्र को वापिस लौटा दिया. वहां पहुंचते ही सेठ-पुत्र की हालत ठीक होनी आरंभ हो गई. उसके बाद सेठ पुत्र और उसकी पत्नी ने शेष जीवन साथ में सुखपूर्वक बिताया और मृत्यु के बाद स्वर्ग लोक गए.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/shukra-pradosh-vrat-katha-in-hindi-2-ws-kl-9639227.html