Home Astrology Shukra Pradosh Vrat Katha in Hindi | शुक्र प्रदोष व्रत कथा, पढ़ने...

Shukra Pradosh Vrat Katha in Hindi | शुक्र प्रदोष व्रत कथा, पढ़ने व सुनने मात्र से शिव हर कष्ट को करेंगे दूर

0


Last Updated:

Shukra Pradosh Vrat Katha: शुक्र प्रदोष व्रत करने से शिवजी और माता पार्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही इस दिन शुक्र प्रदोष व्रत की कथा का पाठ करने व सुनने का भी महत्व है. मान्यता है कि शुक्र प्रदोष व्रत की कथा सुनने व पढ़ने मात्र से जीवन के हर संकट दूर हो जाते हैं…

शुक्र प्रदोष व्रत कथा, पढ़ने व सुनने मात्र से शिव हर कष्ट को करेंगे दूर
Shukra Pradosh Vrat Katha in Hindi : आज आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है और इस तिथि को भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने वाले प्रदोष तिथि का व्रत किया जाता है. जब प्रदोष व्रत तिथि शुक्रवार के दिन पड़ती है, तब उसे शुक्र प्रदोष व्रत कहा जाता है. शुक्र प्रदोष व्रत का महत्व शास्त्रों और ज्योतिष दोनों दृष्टियों से अत्यंत कल्याणकारी माना गया है. शुक्र प्रदोष व्रत की कथा पढ़ने व सुनने मात्र से ही जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. यहां पढ़ें शुक्र प्रदोष व्रत कथा…

शुक्र प्रदोष व्रत कथा (Shukra Pradosh Vrat Katha)

सूत जी बोले- प्राचीन काल की बात है एक नगर में तीन मित्र रहते थे और तीनों में ही घनिष्ट मित्रता थी. उसमें एक राजा का बेटा, दूसरा ब्राह्मण पुत्र, तीसरा सेठ का पुत्र था. राजकुमार व ब्राह्मण पुत्र का विवाह हो चुका था. वहीं सेठ पुत्र का विवाह के बाद गौना नहीं हुआ था. एक दिन तीनों मित्र आपस में महिलाओं की चर्चा कर रहे थे. ब्राह्मण-पुत्र ने नारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नारीहीन घर भूतों का डेरा होता है. सेठ पुत्र ने यह वचन सुनकर अपनी पत्नी लाने का तुरन्त निश्चय किया. सेठ पुत्र अपने घर गया और अपने माता-पिता को अपना निश्चय बताया.

उन्होंने बेटे से कहा कि शुक्र देवता फिलहाल डूबे हुए हैं. इन दिनों बहु-बेटियों को उनके घर से विदा करके लाना शुभ नहीं माना जाता, इसलिए शुक्रोदय के बाद तुम अपनी पत्नी को विदा करा लाना. सेठ पुत्र अपनी जिद से टस से मस नहीं हुआ और अपनी सुसराल जा पहुंचा. सास-ससुर को उसके इरादे का पता चला. उन्होंने सेठ पुत्र को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. अतः उन्हें विवश हो अपनी कन्या को विदा करना पड़ा. ससुराल से विदा होकर पति-पत्नी नगर से बाहर निकले ही थे कि उनकी बैलगाड़ी का पहिया टूट गया और एक बैल की टांग टूट गई. पत्नी को भी काफी चोट आई. इसके बाद भी सेठ पुत्र चलता रहे, कुछ देर बाद सेठ पुत्र की डाकुओं से भेंट हो गई और वे धन-धान्य लूटकर ले गए.

सेठ का पुत्र पत्नी सहित रोता-पीटता घर जा पहुंचा. जाते ही उसे सांप ने डस लिया. उसके पिता ने वैद्यों को बुलाया. उन्होंने देखने के बाद घोषणा की कि आपका पुत्र 3 दिन में मर जाएगा. उसी समय इस घटना का पता ब्राह्मण पुत्र को लगा. उसने सेठ से कहा कि आप आने लड़के को पत्नी सहित बहू के घर वापस भेज दो. यह सारी बाधाएं इस कारण से आई हैं कि आपका पुत्र शुक्रास्त में पत्नी को विदा कर लाया है, अगर यह वहां पहुंच जाएगा तो बच जाएगा. सेठ को ब्राह्मण-पुत्र की बात जंच गई और अपनी पुत्रवधु और पत्र को वापिस लौटा दिया. वहां पहुंचते ही सेठ-पुत्र की हालत ठीक होनी आरंभ हो गई. उसके बाद सेठ पुत्र और उसकी पत्नी ने शेष जीवन साथ में सुखपूर्वक बिताया और मृत्‍यु के बाद स्‍वर्ग लोक गए.

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

शुक्र प्रदोष व्रत कथा, पढ़ने व सुनने मात्र से शिव हर कष्ट को करेंगे दूर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/shukra-pradosh-vrat-katha-in-hindi-2-ws-kl-9639227.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version