Last Updated:
Haridwar News: धार्मिक ग्रंथों के अनुसार देवी मां स्वर्ग लोक से धरती लोक पर आकर भक्तों का कल्याण करती हैं. नवरात्रि के दिनों में पूजा सामग्री के जौ का विशेष महत्व बताया गया है.
शक्ति और पवित्रता का प्रतीक है जौ
जौ से उपाय: नवरात्रि के दिनों में जब देवी दुर्गा और उनके नौ रूपों की आराधना, पूजा पाठ की जाती है तो इस दौरान एक थाली में जौ को रखें और देवी मां की पूजा अर्चना, दुर्गा सप्तशती का पाठ, आरती आदि करें. इसके बाद थाली में रखें जौ को बाहर या छत पर पक्षियों को खिला दें. ऐसा करने से धन प्राप्ति के बंद पड़े सभी मार्ग खुल जाते हैं और लक्ष्मी का आगमन होता है.
उपाय: ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री आगे बताते हैं कि नवरात्रि के दिनों में जौ को एक थाली में माता की चौकी के पास रखकर देवी मां की पूजा अर्चना आरती दुर्गा सप्तशती का पाठ आदि करें रात के समय थाली में रखे जौ को लाल रंग के वस्त्र में बांधकर अपने सिरहाना तकिया के नीचे रखकर सो जाएं और सुबह के समय चलते-चल में इन्हें प्रवाहित कर दें. इस खास उपाय को करने से कर्ज से मुक्ति मिलने की धार्मिक मान्यता है.