Home Dharma नवरात्रि में जौ के उपाय: सुख-समृद्धि के लिए पंडित से जानें टिप्स

नवरात्रि में जौ के उपाय: सुख-समृद्धि के लिए पंडित से जानें टिप्स

0


Last Updated:

Haridwar News: धार्मिक ग्रंथों के अनुसार देवी मां स्वर्ग लोक से धरती लोक पर आकर भक्तों का कल्याण करती हैं. नवरात्रि के दिनों में पूजा सामग्री के जौ का विशेष महत्व बताया गया है.

हरिद्वार: साल में चार बार होने वाले नवरात्रि के दिनों में देवी दुर्गा और उनके नौ रूपों की पूजा अर्चना आराधना की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना के बाद माता की चौकी लगाकर देवी मां की आराधना, आरती करने से जीवन में चल रही सभी समस्याएं खत्म हो जाती हैं. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार देवी मां स्वर्ग लोक से धरती लोक पर आकर भक्तों का कल्याण करती हैं. नवरात्रि के दिनों में पूजा सामग्री के जौ का विशेष महत्व बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि नवरात्रि के दिनों में जौ के कुछ खास उपाय किया जाए तो जीवन में सुख समृद्धि, खुशहाली आने के साथ नकारात्मक शक्तियां भी दूर रहती हैं. चलिए जानते हैं उपाय…

शक्ति और पवित्रता का प्रतीक है जौ

इसकी अधिक जानकारी देते हुए हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि नवरात्रि के दिनों में देवी मां स्वर्ग लोक से धरती लोक पर आकर अपने भक्तों का कल्याण करती हैं. नवरात्रि के दिनों में देवी दुर्गा और उनके नौ रूपों की आराधना, पूजा पाठ की जाती है. दुर्गा सप्तशती में सभी पूजा सामग्री का महत्व बताया गया है. पूजा सामग्री में जौ को शक्ति और पवित्रता का प्रतीक बताया गया है. यदि पूजा सामग्री के जौ के कुछ खास उपाय नवरात्रि के दिनों में किए जाएं तो जीवन में चल रही समस्याएं खत्म हो जाती हैं और सुख समृद्धि, आरोग्यता, धन की प्राप्ति होती है.

जौ से उपाय: नवरात्रि के दिनों में जब देवी दुर्गा और उनके नौ रूपों की आराधना, पूजा पाठ की जाती है तो इस दौरान एक थाली में जौ को रखें और देवी मां की पूजा अर्चना, दुर्गा सप्तशती का पाठ, आरती आदि करें. इसके बाद थाली में रखें जौ को बाहर या छत पर पक्षियों को खिला दें. ऐसा करने से धन प्राप्ति के बंद पड़े सभी मार्ग खुल जाते हैं और लक्ष्मी का आगमन होता है.

उपाय: ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री आगे बताते हैं कि नवरात्रि के दिनों में जौ को एक थाली में माता की चौकी के पास रखकर देवी मां की पूजा अर्चना आरती दुर्गा सप्तशती का पाठ आदि करें रात के समय थाली में रखे जौ को लाल रंग के वस्त्र में बांधकर अपने सिरहाना तकिया के नीचे रखकर सो जाएं और सुबह के समय चलते-चल में इन्हें प्रवाहित कर दें. इस खास उपाय को करने से कर्ज से मुक्ति मिलने की धार्मिक मान्यता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

Shardiya Navratri: कर्ज से पाना है मुक्ति, तो नवरात्रि में जौ से करें ये खास

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version