Home Food Sabudana Soaking tips for making best tikki। साबूदाना की टिक्की बनाने के...

Sabudana Soaking tips for making best tikki। साबूदाना की टिक्की बनाने के लिए उसे कितनी देर तक भिगोना सही, एकदम क्रिस्पी दिखेगा टेक्सचर, यहां जानें रेसिपी

0


Last Updated:

साबूदाना की टिक्की व्रत में लोकप्रिय स्नैक है, जिसे सही तरह से भीगे साबूदाना, आलू, हरी मिर्च, अदरक, मूंगफली और सेंधा नमक से कुरकुरी बनाया जाता है.

साबूदाना की टिक्की बनाने के लिए उसे कितनी देर तक भिगोना सही, एकदम क्रिस्पी...
साबूदाना की टिक्की व्रत और उपवास के दौरान बनने वाला एक स्वादिष्ट और कुरकुरा स्नैक है. इसका टेक्सचर बाहर से एकदम क्रिस्पी और अंदर से मुलायम होना चाहिए, और इसके लिए साबूदाना को सही तरीके से भिगोना बेहद जरूरी है. साबूदाना को अधिक देर तक भिगोने पर यह चिपचिपा हो सकता है, और कम समय भिगोने पर यह कड़ा रह जाएगा. सबसे अच्छा तरीका है कि साबूदाना को अच्छे से धोकर 4 से 5 घंटे तक या रातभर हल्के पानी में भिगोकर रखा जाए. पानी इतना ही होना चाहिए कि साबूदाना पूरी तरह से डूबे नहीं, बस हल्का गीला रहे. बीच-बीच में आप इसे चेक करते रहें, ताकि यह नरम हो जाए और दबाने पर दाने टूट जाएं.सही तरह से भीगा हुआ साबूदाना टिक्की को क्रिस्पी बनाता है और तलने के दौरान तेल में अलग नहीं होता.

टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले भीगे हुए साबूदाने को एक बड़े बाउल में लें. इसमें उबले हुए आलू को अच्छे से मैश कर के डालें. स्वाद बढ़ाने के लिए बारीक कटी हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट, हरा धनिया और सेंधा नमक मिलाएं. चाहें तो इसमें थोड़े भुने और दरदरे पिसे मूंगफली के दाने भी डाल सकते हैं, जिससे टिक्की में क्रंच और स्वाद दोनों बढ़ते हैं. अब सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर इसका आटा जैसा मिश्रण तैयार करें. इस मिश्रण को छोटे-छोटे गोले बनाकर हाथ से हल्का चपटा कर लें, ताकि टिक्की का आकार मिल सके.

व्रत के बीच आ गए पीरियड्स? ऐसे करें अपनी एनर्जी बूस्ट, 9 दिन आसानी से गुजरेंगे आपके दिन

अब एक नॉन-स्टिक पैन या कड़ाही में तेल गर्म करें. तेल मध्यम आंच पर ही गर्म होना चाहिए, ताकि टिक्की धीरे-धीरे सुनहरी और क्रिस्पी बने.बहुत तेज आंच पर टिक्की बाहर से जल्दी ब्राउन हो जाएगी लेकिन अंदर से कच्ची रह सकती है. जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए, तब एक-एक करके टिक्कियां डालें और हल्के हाथों से पलटते हुए दोनों तरफ से सुनहरी भूरी होने तक सेकें. आप चाहें तो डीप फ्राई कर सकते हैं या कम तेल में शैलो फ्राई भी कर सकते हैं.

तैयार साबूदाना टिक्की को आप हरी चटनी या मीठी दही की चटनी के साथ परोस सकते हैं.उपवास के दिनों में इसे सेंधा नमक और व्रत की चटनी के साथ खाना सबसे अच्छा रहता है. इस रेसिपी में सबसे अहम है साबूदाना को सही समय और तरीके से भिगोना, क्योंकि अगर साबूदाना अच्छी तरह भीगता नहीं है तो टिक्की का मिश्रण बिखर सकता है और तलने में दिक्कत आ सकती है. ध्यान रखें कि भिगोते समय बहुत ज्यादा पानी न डालें, बस हल्का गीला रखें ताकि दाने अलग-अलग और मुलायम रहें. इस तरह सही तरीके से भीगे साबूदाने से बनी टिक्की बाहर से कुरकुरी और अंदर से नरम बनती है. चाहे आप व्रत रख रहे हों या बस शाम की चाय के साथ कुछ खास स्नैक ट्राय करना चाहते हों, साबूदाना की टिक्की हर मौके पर स्वाद का बेहतरीन विकल्प है.

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

साबूदाना की टिक्की बनाने के लिए उसे कितनी देर तक भिगोना सही, एकदम क्रिस्पी…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-sabudana-tikki-soaking-tips-for-better-taste-and-crispiness-ws-ekl-9658126.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version