Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

Mercury Remedies Astrology। बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय


Remedies For Weak Mercury: ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. इसका असर इंसान की बुद्धि, बोलचाल, तर्क, कारोबार और सोचने-समझने की क्षमता पर सीधा पड़ता है, अगर किसी की कुंडली में बुध मजबूत हो तो उसकी वाणी में मिठास और तर्क में गजब का असर दिखाई देता है. ऐसे लोग तेजी से निर्णय लेते हैं और करियर में तरक्की पाते हैं, लेकिन जब यही बुध कमजोर होता है तो कई तरह की मुश्किलें सामने आती हैं. वाणी दोष, गलत फैसले, कारोबार में रुकावट और त्वचा से जुड़ी परेशानियां भी सामने आती हैं. ऐसे में लोग उपाय तलाशते हैं जिससे बुध मजबूत बने और जीवन में सफलता मिले. आइए जानते हैं बुध दोष दूर करने के खास और असरदार उपाय. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

बुध ग्रह का महत्व
बुध ग्रह को ज्ञान, तर्क, वाणी और व्यापार का कारक माना गया है. यह ग्रह अगर मजबूत स्थिति में हो तो व्यक्ति की वाणी प्रभावशाली बनती है और वह लोगों को अपनी बात से प्रभावित कर लेता है. वहीं कमजोर बुध होने पर व्यक्ति को बोलचाल में समस्या आती है और उसका आत्मविश्वास भी डगमगा जाता है.

बुध दोष दूर करने के अचूक उपाय
1. बुधवार को पूजा करें
बुध दोष कम करने के लिए बुधवार को भगवान गणेश और बुध ग्रह की पूजा करना बेहद लाभकारी माना जाता है. इस दिन विशेष मंत्रों का जाप भी शुभ फल देता है.

2. हरे रंग का महत्व
बुध का संबंध हरे रंग से है. इसलिए बुधवार को हरे कपड़े पहनें और पूजा में हरे आसन का उपयोग करें.

3. तुलसी की सेवा
बुधवार के दिन तुलसी जी को जल चढ़ाएं और उनकी सेवा करें, अगर संभव हो तो इस दिन तुलसी का पौधा लगाना भी बेहद शुभ माना जाता है.

4. दान करें
बुधवार को हरे रंग के कपड़े, फल या वस्त्र दान करने से बुध दोष का असर कम होता है. खासतौर पर किन्नर को हरे कपड़े देना शुभ फल देता है.

5. गाय को हरा चारा खिलाएं
बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाने से भी बुध दोष दूर होता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

6. कन्या पूजन करें
आठ साल से छोटी कन्या को हरे कपड़े, फल, खिलौने और मिठाई देकर उनका आशीर्वाद लेना बुध दोष निवारण के लिए बहुत अच्छा उपाय है.

8. रत्न धारण करें
अगर बुध ग्रह बहुत कमजोर है तो किसी विद्वान ज्योतिषी की सलाह लेकर पन्ना रत्न धारण किया जा सकता है. यह बुध ग्रह को मजबूत बनाता है और शुभ परिणाम देता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-try-to-these-remedies-to-strengthen-mercury-budh-dosh-ko-majboot-karne-ke-upay-ws-ekl-9642702.html

Hot this week

North East Toilet and South West Entry Vastu। वास्तु दोष नॉर्थ ईस्ट टॉयलेट और साउथ वेस्ट एंट्री

Vastu Remedies: वास्तु शास्त्र घर की सकारात्मक और...

Topics

Devoted wife in Indian culture। पतिव्रता स्त्री का अर्थ क्या है

Pativrata Meaning: पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ साथ निभाने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img