बुध ग्रह का महत्व
बुध ग्रह को ज्ञान, तर्क, वाणी और व्यापार का कारक माना गया है. यह ग्रह अगर मजबूत स्थिति में हो तो व्यक्ति की वाणी प्रभावशाली बनती है और वह लोगों को अपनी बात से प्रभावित कर लेता है. वहीं कमजोर बुध होने पर व्यक्ति को बोलचाल में समस्या आती है और उसका आत्मविश्वास भी डगमगा जाता है.
1. बुधवार को पूजा करें
बुध दोष कम करने के लिए बुधवार को भगवान गणेश और बुध ग्रह की पूजा करना बेहद लाभकारी माना जाता है. इस दिन विशेष मंत्रों का जाप भी शुभ फल देता है.
2. हरे रंग का महत्व
बुध का संबंध हरे रंग से है. इसलिए बुधवार को हरे कपड़े पहनें और पूजा में हरे आसन का उपयोग करें.
बुधवार के दिन तुलसी जी को जल चढ़ाएं और उनकी सेवा करें, अगर संभव हो तो इस दिन तुलसी का पौधा लगाना भी बेहद शुभ माना जाता है.
4. दान करें
बुधवार को हरे रंग के कपड़े, फल या वस्त्र दान करने से बुध दोष का असर कम होता है. खासतौर पर किन्नर को हरे कपड़े देना शुभ फल देता है.
बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाने से भी बुध दोष दूर होता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
6. कन्या पूजन करें
आठ साल से छोटी कन्या को हरे कपड़े, फल, खिलौने और मिठाई देकर उनका आशीर्वाद लेना बुध दोष निवारण के लिए बहुत अच्छा उपाय है.
8. रत्न धारण करें
अगर बुध ग्रह बहुत कमजोर है तो किसी विद्वान ज्योतिषी की सलाह लेकर पन्ना रत्न धारण किया जा सकता है. यह बुध ग्रह को मजबूत बनाता है और शुभ परिणाम देता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-try-to-these-remedies-to-strengthen-mercury-budh-dosh-ko-majboot-karne-ke-upay-ws-ekl-9642702.html