Monday, September 22, 2025
26 C
Surat

shardiya navratri 2025 kalash sthapana shubh muhurat and Do not make these mistakes during Ghatasthapana frist day of navratri | शारदीय नवरात्रि 2025 में कलश स्थापना के लिए 3 शुभ मुहूर्त, घटस्थापना करते समय न करें ये छोटी-छोटी गलतियां


Last Updated:

Ghatasthapana Of Navratri: सोमवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है और नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्र की पूजा की जाती है. साथ ही इस दिन शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना भी की जाती है. आइए जानते हैं घटस्थापना का महत्व, कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त और घटस्थापना करते समय न करें ये गलतियां…

कलश स्थापना के लिए 3 शुभ मुहूर्त, घटस्थापना करते समय ना करें ये गलतियां
Shardiya Navratri 2025 Kalash Sthapana Shubh Muhurat : 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है और समापन 2 अक्टूबर को होगा. हर वर्ष आ​श्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है. इस बार नवरात्रि की शुरुआत सोमवार से हो रही है इसलिए माता हाथी पर सवार होकर घर-घर भक्तों को दर्शन देंगी. नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना की जाती है और देवी-पूजन का प्रथम और अत्यंत पवित्र संस्कार माना गया है. बहुत से लोग घटस्थापना करते समय छोटी छोटी कई गलतियां कर देते हैं, जिससे भक्तों को पुण्य फल की प्राप्ति नहीं हो पाती है. आइए जानते हैं कलश स्थापना का मुहूर्त और कौन सी गलतियां करने से बचें.

घटस्थापना का महत्व

नवरात्रि में घटस्थापना (कलश-स्थापना) को देवी-पूजन का प्रथम और अत्यंत पवित्र संस्कार माना गया है. हमारे शास्त्रों और ज्योतिषीय ग्रंथों में इसे सकल देवताओं का आवाहन बताया गया है. कलश को सृष्टि का आधार और मां आदिशक्ति का आसन माना गया है. घटस्थापना का अर्थ है – देवी का आवाहन कर उन्हें अपने घर और पूजा-स्थल पर प्रतिष्ठित करना. इससे संपूर्ण नवरात्रि साधना सफल होती है. नवरात्रि में कलश स्थापना कर मां दुर्गा के नौ रूपों की आरधना की जाती है. इसलिए घटस्थापना के दौरान कई बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है.

कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त

कलश स्थापना का पहला मुहूर्त: सुबह 06:09 ए एम से 07:40 ए एम
कलश स्थापना का दूसरा मुहूर्त: सुबह 09:11 ए एम से 10:43 ए एम तक
कलश स्थापना का तीसरा मुहूर्त: अभिजीत मुहूर्त 11:49 ए एम से 12:38 पी एम तक

घटस्थापना करते समय न करें ये गलतियां

  • नवरात्रि में घटस्थापना हमेशा शुभ मुहूर्त में करना चाहिए. शुभ मुहूर्त से पहले और बाद में कलश स्थापना करने से पूजा का फल कम हो जाता है.
  • घटस्थापना भूलकर भी राहुकाल, अष्टमी तिथि या अमावस्या के दिन नहीं करनी चाहिए.
    घटस्थापना में शुद्धता और पवित्रता का पूरा ध्यान रखना चाहिए. गंदे या अव्यवस्थित स्थान पर कलश स्थापना ना करें.
  • कलश स्थापना के लिए आम के पत्ते, नारियल, रोली और अक्षत जरूरी होता है. इनके बिना कलश अधूरा माना जाता है. टूटा या दरार वाले कलश का प्रयोग ना करें.
  • शारदीय नवरात्रि में अखंड दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. अगर दीपक बीच नवरात्रि में बुझ जाए तो इसको अशुभ संकेत माना जाता है.
  • नवरात्रि में मांसाहारी और तामसिक भोजन से दूर रहना चाहिए. साथ ही अपशब्द, झूठ और क्रोध से बचना चाहिए.
  • घटस्थापना के पूरी क्रिया में जौ या गेहूं भी बोए जाते हैं. इसलिए इनके बीज सही ढंग से ना बोना या समय पर पानी ना देना अशुभ माना जाता है.
  • जब आप कलश स्थापना कर चुके होते हैं, तब कलश को हिलाना या स्थान बदलना सही नहीं माना जाता है.
  • नवरात्रि के नौवें दिन कन्या पूजन अवश्य करें और हलवा-चना का प्रसाद वितरण करें.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

कलश स्थापना के लिए 3 शुभ मुहूर्त, घटस्थापना करते समय ना करें ये गलतियां


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/shardiya-navratri-2025-kalash-sthapana-shubh-muhurat-and-do-not-make-these-mistakes-during-ghatasthapana-frist-day-of-navratri-ws-l-9650015.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img