Last Updated:
Ghatasthapana Of Navratri: सोमवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है और नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्र की पूजा की जाती है. साथ ही इस दिन शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना भी की जाती है. आइए जानते हैं घटस्थापना का महत्व, कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त और घटस्थापना करते समय न करें ये गलतियां…

घटस्थापना का महत्व
कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त
कलश स्थापना का पहला मुहूर्त: सुबह 06:09 ए एम से 07:40 ए एम
कलश स्थापना का दूसरा मुहूर्त: सुबह 09:11 ए एम से 10:43 ए एम तक
कलश स्थापना का तीसरा मुहूर्त: अभिजीत मुहूर्त 11:49 ए एम से 12:38 पी एम तक
घटस्थापना करते समय न करें ये गलतियां
- नवरात्रि में घटस्थापना हमेशा शुभ मुहूर्त में करना चाहिए. शुभ मुहूर्त से पहले और बाद में कलश स्थापना करने से पूजा का फल कम हो जाता है.
- घटस्थापना भूलकर भी राहुकाल, अष्टमी तिथि या अमावस्या के दिन नहीं करनी चाहिए.
घटस्थापना में शुद्धता और पवित्रता का पूरा ध्यान रखना चाहिए. गंदे या अव्यवस्थित स्थान पर कलश स्थापना ना करें. - कलश स्थापना के लिए आम के पत्ते, नारियल, रोली और अक्षत जरूरी होता है. इनके बिना कलश अधूरा माना जाता है. टूटा या दरार वाले कलश का प्रयोग ना करें.
- शारदीय नवरात्रि में अखंड दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. अगर दीपक बीच नवरात्रि में बुझ जाए तो इसको अशुभ संकेत माना जाता है.
- नवरात्रि में मांसाहारी और तामसिक भोजन से दूर रहना चाहिए. साथ ही अपशब्द, झूठ और क्रोध से बचना चाहिए.
- घटस्थापना के पूरी क्रिया में जौ या गेहूं भी बोए जाते हैं. इसलिए इनके बीज सही ढंग से ना बोना या समय पर पानी ना देना अशुभ माना जाता है.
- जब आप कलश स्थापना कर चुके होते हैं, तब कलश को हिलाना या स्थान बदलना सही नहीं माना जाता है.
- नवरात्रि के नौवें दिन कन्या पूजन अवश्य करें और हलवा-चना का प्रसाद वितरण करें.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/shardiya-navratri-2025-kalash-sthapana-shubh-muhurat-and-do-not-make-these-mistakes-during-ghatasthapana-frist-day-of-navratri-ws-l-9650015.html