Home Food How to make Kadima leaf fish style curry

How to make Kadima leaf fish style curry

0


Last Updated:

Kadima Ke Patte Ki Sabzi: मिथिलांचल में कदीमा के पत्ते की मछली स्टाइल सब्जी लोकप्रिय है. जिसे पीला सरसों, अदरक, लहसुन और मसालों के साथ बनाया जाता है. इसको रोटी या चावल के साथ परोसा जाता है.

दरभंगा: साग काफी फायदेमंद है. मानव शरीर के लिए डॉक्टरों की भी सलाह होती है की साग का सेवन निरंतर करते रहें, ताकि आपके शरीर में जरूर के चीजों की पूर्ति होती रहे. ऐसे में हमलोग साग या सब्जी बनाकर इसका सेवन कर सकते हैं. आज आपको कदीमा के पत्ते की सब्जी बनाने का तरीका बना रहे हैं. जिसका स्वाद बिल्कुल मछली की तरह लगेगा. यह मिथिलांचल में काफी फेमस व्यंजन माना जाता है. मिथिलांचल के हर घर में यह आपको समय-समय पर खाने को मिल जाता है. तो आइए आज आपको इसकी रेसिपी बतलाते हैं.

सब्जी बनाने के लिए चाहिए ये सामग्री
250 ग्राम कदीमा का पत्ता, 1 बड़ा प्याज बारीक कटा हुआ, 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई. 100gm पीला सरसों का पेस्ट, 1 इंच अदरक बारीक कटा हुआ, 2-3 लहसुन की कलियां बारीक कटी हुई, 1 बड़ा चम्मच सरसों का तेल, 1/2 चम्मच जीरा, 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर, 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/2 चम्मच गरम मसाला, 1/2 चम्मच धनिया पाउडर, नमक स्वादानुसार, 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस, 1 बड़ा चम्मच कसूरी मेथी (वैकल्पिक), ताजा धनिया पत्ती सजाने के लिए.

जाने बनाने की विधि
कदीमा के पत्ते तैयार करें. कदीमा के पत्तों को अच्छी तरह से धो लें और उन्हें सूखने दें. पत्तों को बारीक काट लें और एक तरफ रखें. मसाला तैयार करें. एक मिक्सर ग्राइंडर में अदरक, लहसुन और हरी मिर्च, पीला सरसों डालकर पेस्ट बना लें. एक पैन में सरसों का तेल गरम करें. इसमें जीरा डालें और इसे चटकने दें. बारीक कटा प्याज डालें और सुनहरा भूरा होने तक भूनें. अदरक-लहसुन-हरी मिर्च का पेस्ट डालें और अच्छी तरह मिलाएं. हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और गरम मसाला डालें और मसालों को अच्छी तरह मिलाएं. कटी हुई कदीमा की पत्तियां डालें और धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक पकने दें. बीच-बीच में चलाते रहें, ताकि सब्जी जले नहीं. नमक और नींबू का रस डालें और अच्छी तरह मिलाएं. अगर आप चाहें तो कसूरी मेथी भी डाल सकते हैं. 5-7 मिनट और पकने दें जब तक सब्जी अच्छी तरह पक न जाए. गरमा गरम सब्जी को ताजी धनिया पत्ती से सजाकर परोसें.

बनाने का टिप्स

कदीमा के पत्तों को धीमी आंच पर पकाएं, ताकि वे अच्छी तरह पक जाएं और स्वादिष्ट लगें. आप इस सब्जी को रोटी, पराठा या चावल के साथ परोस सकते हैं. कदीमा के पत्ते की मछली स्टाइल सब्जी एक स्वादिष्ट और पौष्टिक विकल्प है. इसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ इसका आनंद ले सकते हैं.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मछली से भी ज्यादा स्वादिष्ट! मिथिलांचल में इस पत्ते की सब्जी है सबकी फेवरेट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-kadima-leaf-fish-style-sabzi-recipe-local18-ws-l-9650000.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version