Last Updated:
धनिया-मिर्च-लहसुन की चटनी भारतीय रसोई में खास है, नींबू, भुना जीरा और काला नमक से इसका स्वाद खट्टा, तीखा और चटपटा बनता है, स्नैक्स से लेकर दाल-चावल तक परोसी जाती है.

चटनी बनाने के लिए जरूरी सामग्री
ताज़ा हरा धनिया – 1 गुच्छा
हरी मिर्च – 5-6 (आपकी तीखेपन की पसंद के अनुसार)
लहसुन की कलियां – 7-8
नींबू का रस – 2 बड़े चम्मच
नमक – स्वादानुसार
भुना जीरा पाउडर – 1 छोटा चम्मच
काला नमक – ½ छोटा चम्मच
अदरक का छोटा टुकड़ा – 1 इंच
थोड़ा सा पानी – आवश्यकता अनुसार
अगर आप चाहते हैं कि आपकी चटनी में वो खास खट्टा-मीठा-तीखा बैलेंस हो तो इसके लिए कुछ बातों का ध्यान जरूरी है. खट्टापन लाने के लिए नींबू का रस या अमचूर पाउडर डाला जा सकता है. नींबू डालने से ताजगी और खट्टापन आता है, जो चटनी को और भी टेस्टी बनाता है. हरी मिर्च की मात्रा बढ़ा सकते हैं. अगर ज्यादा तीखी पसंद है तो एक-दो हरी मिर्च के साथ एक लाल मिर्च भी डाल सकते हैं. भुना जीरा और काला नमक चटनी को एकदम देसी टच देते हैं. ये दोनों मसाले स्वाद को गहरा और लाजवाब बना देते हैं.
सबसे पहले धनिया को अच्छे से धो लें ताकि सारी मिट्टी और धूल हट जाए. इसके बाद मिक्सर में हरा धनिया, हरी मिर्च, लहसुन की कलियां और अदरक डालें. अब इसमें नमक, काला नमक और भुना जीरा पाउडर डालें. थोड़ा-सा पानी मिलाकर पीसना शुरू करें. ध्यान रखें कि पानी ज्यादा न डालें, वरना चटनी पतली हो जाएगी. जब यह स्मूद पेस्ट बन जाए, तब अंत में नींबू का रस डालकर दोबारा मिक्स कर लें. आपकी ताजा, खट्टी-तीखी और चटपटी चटनी तैयार है. यह चटनी बहुत वर्सेटाइल है. आप इसे सुबह के नाश्ते में पराठे या पोहा के साथ खा सकते हैं. दोपहर या रात में इसे दाल-चावल, सब्जी-रोटी या स्नैक्स जैसे समोसा, पकौड़े, टिक्की के साथ भी परोसा जा सकता है. यहां तक कि आप इसे सैंडविच या रैप में भी भर सकते हैं.
स्टोर करने का तरीका
अगर आप इसे लंबे समय तक फ्रेश रखना चाहते हैं तो एयरटाइट कंटेनर में डालकर फ्रिज में रखें. सामान्यतः यह 3–4 दिन तक आराम से ताज़ा बनी रहती है. अगर आपको लंबा शेल्फ लाइफ चाहिए तो थोड़ा सा तेल डालकर भी इसे स्टोर किया जा सकता है.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-dhaniya-mirch-lahsun-chutney-taste-and-storage-tips-revealed-ws-ekl-9649857.html