Home Dharma Narayana Guru | Gandhi Family Guru: कौन हैं श्री नारायण गुरु, जिनके...

Narayana Guru | Gandhi Family Guru: कौन हैं श्री नारायण गुरु, जिनके समाध‍िक कार्यक्रम में पहुंचीं सोनिया गांधी-प्र‍ियंंका गांधी

0


Agency:एजेंसियां

Last Updated:

Gandhi Family Guru: सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड में श्री नारायण गुरु समाधि कार्यक्रम में भाग लिया, जो सामाजिक समानता और SNDP योगम के संस्थापक थे.

कौन हैं श्री नारायण गुरु, जिनके समाध‍ि कार्यक्रम में पहुंचा पूरा गांधी पर‍िवारगांधी पर‍िवार गुरु दर्शन को वॉयनाड पहुंचा.
केरल पहुंचे कांग्रेस नेता सोनिया गांधी,राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड में श्री नारायण गुरु समाधि कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यह आयोजन एसएनडीपी योगम कलपेट्टा यूनियन हॉल में हुआ.आखिर कौन थे श्री नारायण गुरु, जिनके समाधि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व यहां पहुंचा? क्यों उनकी याद आज भी केरल ही नहीं, पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है?

श्री नारायण गुरु का जन्म 1856 में केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में एक साधारण परिवार में हुआ था. उस दौर में समाज गहरे जातिगत भेदभाव और सामाजिक असमानता से जकड़ा हुआ था. निचली जातियों को मंदिरों में प्रवेश की इजाजत नहीं थी, शिक्षा और सामाजिक सम्मान से वंचित रखा जाता था. नारायण गुरु ने बचपन से ही इस अन्याय को देखा और महसूस किया. उन्होंने संस्कृत और वेद-शास्त्रों की पढ़ाई की और समाज में फैली अंधविश्वास और जातीय दीवारों को तोड़ने का संकल्प लिया.

एक जाति, एक धर्म, एक ईश्वर का संदेश
गुरु का सबसे मशहूर नारा था- एक जाति, एक धर्म, एक ईश्वर, मानवता के लिए. यह वाक्य आज भी समाज सुधार की दिशा में क्रांतिकारी संदेश माना जाता है. उन्होंने लोगों को बताया कि इंसान की असली पहचान उसकी जाति नहीं, बल्कि उसका आचरण और इंसानियत है. उनकी शिक्षाओं ने केरल में बड़ी सामाजिक क्रांति को जन्म दिया. गरीब, वंचित और पिछड़े वर्गों को उन्होंने आत्म-सम्मान और समानता की राह दिखाई.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version