Last Updated:
Garuda Purana Ki Baatein: बहुत से लोग माता-पिता या बड़े-बुजुर्गों का अनादर करते हैं. गरुड़ पुराण में इस बात का जिक्र है कि बिना बुजुर्गों के आशीर्वाद के व्यक्ति को अपनी मेहनत का पूरा फल नहीं मिलता है, इसलिए माता-पिता और बड़ों का हमेशा आदर करें और उन्हें दुखी करने वाले कार्यों से बचें.
आचार्य आनंद भारद्वाज ने Bharat.one से कहा कि गरुड़ पुराण के मुताबिक, जिस घर में भोजन को बिना जूठा किए भगवान को भोग लगाया जाता है, वहां अन्न और धन की कमी नहीं होती है. किचन में जूठा भोजन नहीं रहना चाहिए. अगर आप रसोई में जूठा भोजन नहीं रखते हैं, तो मां लक्ष्मी और अन्नपूर्णा देवी की कृपा बनी रहेगी. सभी शास्त्रों की तरह गरुड़ पुराण में भी स्त्रियों का विशेष महत्व बताया गया है. जिस घर में महिलाओं का आदर और सम्मान होता है, वहां देवी लक्ष्मी का स्थायी वास होता है. इसके विपरीत जहां महिलाओं का अपमान किया जाता है, वहां से लक्ष्मी जी रुष्ट होकर चली जाती हैं, इसलिए भूल से भी स्त्री का अपमान नहीं करना चाहिए.
इसलिए नहीं मिलता मेहनत का पूरा फल
उन्होंने आगे बताया कि आज के समय में बहुत से लोग माता-पिता और बड़े-बुजुर्गों का अनादर करते हैं. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि बिना बुजुर्गों के आशीर्वाद के व्यक्ति को अपने परिश्रम का पूरा फल नहीं मिलता, इसलिए माता-पिता और बड़ों का हमेशा सम्मान करें और उन्हें दुखी करने वाले कार्यों से बचें. हिंदू धर्म में दान-पुण्य का भी विशेष महत्व है. गरुड़ पुराण में दान-पुण्य का जिक्र मिलता है. व्यक्ति को हमेशा अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंदों और गरीबों की सहायता करनी चाहिए. नियमित दान करने से न सिर्फ पाप नष्ट होते हैं बल्कि व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति भी होती है.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.