शारदीय नवरात्रि पहला दिन शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य पाण्डेय के अनुसार, शारदीय नवरात्रि आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होती है. प्रतिपदा तिथि आज सोमवार को प्रात:काल से लेकर रात 01:19 एएम तक है. वहीं उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र दिन में 11:25 ए एम तक है, उसके बाद हस्त नक्षत्र है. ‘मूलेन आवहेति देवि’ के आधार पर देखें तो आज मातारानी का आगमन गज यानि हाथी पर हुआ है.
कलश स्थापन मुहूर्त

आज कलश स्थापन के लिए मुहूर्त सुबह 06:00 बजे से शाम तक है. इस बीच में आप कभी भी कलश स्थापन कर सकते हैं. हालांकि कलश स्थापन के लिए विशेष मुहूर्त यानि अभिजीत मुहूर्त दिन में 11:36 बजे से लेकर दोपहर 12:24 बजे तक है.
नवरात्रि के पहले दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम मुहूर्त: 09:11 बजे से 10:43 बजे तक
चर-सामान्य मुहूर्त: दोपहर 01:45 बजे से 03:16 बजे तक
लाभ-उन्नति मुहूर्त: दोपहर 03:16 बजे से शाम 04:47 बजे तक
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: शाम 04:47 बजे से 06:18 बजे तक
नवरात्रि की पहली रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य मुहूर्त: 06:18 बजे से 07:47 बजे तक
लाभ-उन्नति मुहूर्त: 10:45 बजे से 12:14 बजे तक
शुभ-उत्तम मुहूर्त: 01:43 ए एम से 03:12 ए एम, सितम्बर 23 तक
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 03:12 ए एम से 04:41 ए एम, सितम्बर 23 तक
चर-सामान्य मुहूर्त: 04:41 ए एम से 06:10 ए एम, सितम्बर 23 तक
आज जाप के लिए मंत्र
आज आप पूजा के समय मां भगवती का ध्यान करें. उसके बाद जयंती मंगला काली भद्र काली कपालिनी, दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते का जप करें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/shardiya-navratri-2025-day-1-muhurat-kalash-sthapana-durga-puja-time-for-all-day-22-september-ws-e-9651324.html