Monday, September 22, 2025
29 C
Surat

How to Make Perfect Sabudana Khichdi Recipe । साबूदाना खिचड़ी रेसिपी परफेक्ट बनाने का आसान तरीका और टिप्स


Last Updated:

Sabudana khichdi Recipe: साबूदाना खिचड़ी व्रत का सबसे पॉपुलर और हेल्दी ऑप्शन है.अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि खिचड़ी चिपचिपी बनती है लेकिन सही तरीका अपनाकर इसे मोतियों जैसी खिला-खिला बना सकते हैं. साबूदाना सही भिगोना, पानी की मात्रा और धीमी आंच पर पकाना सबसे जरूरी स्टेप है. इस आसान रेसिपी से खिचड़ी टेस्टी, एनर्जी देने वाली और पचने में हल्की बनती है.

Sabudana Khichdi Recipe: अब नहीं होगी चिपचिपी, सीखें बनाने का परफेक्ट तरीकासाबूदाना खिचड़ी रेसिपी
How to Make Perfect Sabudana Khichdi: साबूदाना खिचड़ी व्रत और फास्टिंग के दिनों में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली डिश है. चाहे नवरात्रि का व्रत हो, महाशिवरात्रि या फिर एकादशी का उपवास, साबूदाना खिचड़ी हर घर की फेवरेट डिश होती है. लेकिन अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि उनकी खिचड़ी चिपचिपी बन जाती है या फिर दाने आपस में चिपक जाते हैं. कई बार तो खिचड़ी का स्वाद भी बिगड़ जाता है और खाने में मजा नहीं आता. असल में साबूदाना खिचड़ी को खिला-खिला और मोतियों जैसा बनाने के लिए सही तरीका अपनाना बहुत जरूरी है. सही भिगोने का टाइम, पानी की मात्रा और कुकिंग का तरीका अगर ध्यान में रखेंगे तो खिचड़ी कभी गीली या चिपचिपी नहीं बनेगी. आज हम आपको साबूदाना खिचड़ी बनाने का ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आपके दाने मोतियों जैसे दिखेंगे और टेस्ट भी जबरदस्त होगा. यह डिश न केवल फास्टिंग में बल्कि ब्रेकफास्ट और स्नैक के लिए भी परफेक्ट है और हेल्दी ऑप्शन माना जाता है.

साबूदाना खिचड़ी बनाने की सामग्री

  • 1 कप साबूदाना
  • 1 बड़ा चम्मच घी
  • 1/4 कप मूंगफली
  • 1 हरी मिर्च बारीक कटी
  • सेंधा नमक स्वादानुसार
  • 1/2 नींबू का रस
  • हरा धनिया सजाने के लिए
  • 1 छोटा आलू उबला और छोटे टुकड़ों में कटा (ऑप्शनल)

साबूदाना खिचड़ी बनाने की सही विधि

1. साबूदाना भिगोने का सही तरीका
सबसे पहले साबूदाने को अच्छे से पानी में 2-3 बार धो लें ताकि उस पर से सारा स्टार्च निकल जाए. अब एक गहरे बर्तन में साबूदाना डालें और इतना ही पानी डालें कि वह सिर्फ भीग जाए, पानी ऊपर न तैरे. पानी की मात्रा सही रखना सबसे जरूरी स्टेप है क्योंकि ज्यादा पानी डालने पर दाने चिपक जाएंगे और कम पानी डालने पर सख्त रह जाएंगे. इसे ढककर 4-5 घंटे या रातभर के लिए रख दें. जब आप हाथ से दाना दबाएंगे और वो आसानी से दब जाए तो समझिए साबूदाना सही भिगोया गया है.

2. मूंगफली को अच्छे से सेंकें
अब एक कढ़ाई में घी डालकर गरम करें. मूंगफली डालें और लो फ्लेम पर गोल्डन ब्राउन होने तक सेंक लें. मूंगफली को अलग निकालकर रख दें. इससे खिचड़ी में कुरकुरापन और टेस्ट बढ़ता है.

3. आलू और मसाला तैयार करें
अब उसी घी में उबला हुआ कटा आलू डालकर हल्का सेंक लें. हरी मिर्च डालें और 1 मिनट तक चलाएं. इससे फ्लेवर बढ़ेगा और घी में अच्छा टेस्ट आएगा.

4. साबूदाना डालकर पकाएं
अब भीगा हुआ साबूदाना छानकर डालें. धीमी आंच पर चलाते रहें ताकि दाने चिपकें नहीं. ध्यान रहे कि इसे ज्यादा न पकाएं वरना दाने चिपचिपे हो जाएंगे. लगभग 3-4 मिनट तक पकाएं जब तक दाने पारदर्शी न दिखने लगें.

5. आखिरी टच दें
सेंधा नमक डालें, मूंगफली वापस डालें और हल्का सा मिक्स करें. आखिर में नींबू का रस और हरा धनिया डालकर गैस बंद कर दें.

परफेक्ट खिला-खिला खिचड़ी के टिप्स

  • साबूदाना हमेशा सही मात्रा में पानी में भिगोएं. ज्यादा पानी डालेंगे तो खिचड़ी चिपक जाएगी.
  • स्टील या नॉन-स्टिक पैन का इस्तेमाल करें ताकि दाने चिपकें नहीं.
  • साबूदाना डालने के बाद ज्यादा न चलाएं और ज्यादा न पकाएं. हल्की आंच पर सिर्फ 3-4 मिनट ही पकाना है.
  • घी का इस्तेमाल करें, इससे खिचड़ी और भी स्वादिष्ट बनती है.

क्यों है साबूदाना खिचड़ी हेल्दी
साबूदाना कार्ब्स से भरपूर होता है जो आपको फास्टिंग में एनर्जी देता है. मूंगफली से इसमें प्रोटीन और हेल्दी फैट्स मिलते हैं. नींबू और हरा धनिया डालने से डिश में विटामिन C और फाइबर भी बढ़ जाते हैं. यह डिश डाइजेशन के लिए हल्की है और पूरे दिन आपको एक्टिव रखती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Sabudana Khichdi Recipe: अब नहीं होगी चिपचिपी, सीखें बनाने का परफेक्ट तरीका


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-sabudana-khichdi-recipe-perfect-non-sticky-sabudana-how-to-make-sabudana-khichdi-for-vrat-tips-tricks-ws-kl-9649603.html

Hot this week

Rock Salt vs White Salt। सेंधा नमक या सफेद नमक खाना चाहिए

Last Updated:September 22, 2025, 14:15 ISTHealthy Salt Choice:...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img