Last Updated:
पेट का कैंसर शुरुआती चरण में पहचानना मुश्किल है, लगातार पेट दर्द, वजन घटना, उल्टी, ब्लड स्टूल और थकान इसके मुख्य लक्षण हैं. समय पर जांच और इलाज जरूरी है.

सबसे पहला और सामान्य लक्षण है पेट में लगातार दर्द या असहजता. यह दर्द आमतौर पर भोजन के बाद बढ़ता है और कभी-कभी तेज हो जाता है. शुरुआत में यह हल्का और समय-समय पर महसूस होता है, लेकिन जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता है, दर्द लगातार और तीव्र हो जाता है. इसके साथ ही भूख में कमी और वजन घटने का संकेत भी देखने को मिलता है. बिना किसी प्रयास के अचानक वजन का घट जाना पेट के कैंसर का एक महत्वपूर्ण संकेत माना जाता है.

इन लक्षणों के साथ अगर कोई व्यक्ति लंबे समय तक अनजाने में पेट में गैस, अपच या भूख में कमी अनुभव करता है, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. शुरुआती पहचान और सही समय पर इलाज, जैसे एंडोस्कोपी, बायोप्सी और मेडिकल ट्रीटमेंट, जीवन बचाने में मदद कर सकते हैं. पेट के कैंसर का खतरा उम्र बढ़ने के साथ बढ़ जाता है, लेकिन खान-पान, धूम्रपान और शराब जैसी आदतें भी इसे बढ़ा सकती हैं.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-gas-acidity-stomach-cancer-early-signs-timely-treatment-can-save-life-ws-ekl-9653813.html