Home Lifestyle Health stomach cancer symptoms। पेट का कैंसर के लक्षण और शुरुआती पहचान के...

stomach cancer symptoms। पेट का कैंसर के लक्षण और शुरुआती पहचान के जरूरी संकेत जानें.

0


Last Updated:

पेट का कैंसर शुरुआती चरण में पहचानना मुश्किल है, लगातार पेट दर्द, वजन घटना, उल्टी, ब्लड स्टूल और थकान इसके मुख्य लक्षण हैं. समय पर जांच और इलाज जरूरी है.

गैस या पेट में जलन... शरीर में दिखे ये लक्षण तो हो सकता पेट का कैंसरपेट का कैंसर या स्टमक कैंसर.
पेट का कैंसर या स्टमक कैंसर एक गंभीर रोग है, जिसे अक्सर शुरुआती चरण में पहचानना मुश्किल होता है. यह कैंसर तब शुरू होता है जब पेट की परतों में असामान्य कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं और धीरे-धीरे ट्यूमर का रूप ले लेती हैं. शुरुआती दौर में इसके लक्षण सामान्य पेट की परेशानियों जैसे अपच या गैस के साथ मिल सकते हैं, इसलिए इसे अनदेखा करना खतरनाक साबित हो सकता है. पेट के कैंसर की पहचान के लिए शरीर में कुछ स्पष्ट संकेतों पर ध्यान देना जरूरी है.

सबसे पहला और सामान्य लक्षण है पेट में लगातार दर्द या असहजता. यह दर्द आमतौर पर भोजन के बाद बढ़ता है और कभी-कभी तेज हो जाता है. शुरुआत में यह हल्का और समय-समय पर महसूस होता है, लेकिन जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता है, दर्द लगातार और तीव्र हो जाता है. इसके साथ ही भूख में कमी और वजन घटने का संकेत भी देखने को मिलता है. बिना किसी प्रयास के अचानक वजन का घट जाना पेट के कैंसर का एक महत्वपूर्ण संकेत माना जाता है.

उल्टी और मिचली भी स्टमक कैंसर के आम लक्षणों में शामिल हैं. विशेषकर अगर उल्टी में खून दिखाई दे या उल्टी लगातार बनी रहे, तो इसे गंभीर रूप में लेना चाहिए. इसके अलावा, पेट में सूजन या गैस्ट्रिक ब्लॉकेज के कारण भूख कम लगना और भोजन पचने में परेशानी होना भी आम है. कभी-कभी मरीजों को खाना खाने के बाद पेट भारी महसूस होना, पेट में जलन या एसिडिटी की समस्या लगातार बनी रहना जैसे संकेत दिखाई देते हैं. पेट के कैंसर के दौरान ब्लड स्टूल या ब्लडिंग भी हो सकती है. अगर मल में खून दिखाई दे, रंग काला हो जाए या मल में असामान्य बदलाव महसूस हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. साथ ही थकान और कमजोरी का अनुभव होना भी लक्षणों में शामिल है. शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी और पोषण की कमी के कारण मरीज लगातार थका हुआ महसूस कर सकता है.

इन लक्षणों के साथ अगर कोई व्यक्ति लंबे समय तक अनजाने में पेट में गैस, अपच या भूख में कमी अनुभव करता है, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. शुरुआती पहचान और सही समय पर इलाज, जैसे एंडोस्कोपी, बायोप्सी और मेडिकल ट्रीटमेंट, जीवन बचाने में मदद कर सकते हैं. पेट के कैंसर का खतरा उम्र बढ़ने के साथ बढ़ जाता है, लेकिन खान-पान, धूम्रपान और शराब जैसी आदतें भी इसे बढ़ा सकती हैं.

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

गैस या पेट में जलन… शरीर में दिखे ये लक्षण तो हो सकता पेट का कैंसर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-gas-acidity-stomach-cancer-early-signs-timely-treatment-can-save-life-ws-ekl-9653813.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version