Home Food Moong Chila Recipe: बस 5 मिनट में बनकर तैयार होगा ये झटपट...

Moong Chila Recipe: बस 5 मिनट में बनकर तैयार होगा ये झटपट नाश्ता, स्वाद के साथ सेहतमंद भी – Madhya Pradesh News

0


Last Updated:

5 Minute Breakfast Recipe: सर्दी के दिनों में वृंदावन स्टाइल में मूंग चीला बनाया जाता है जिसका टेस्ट तो बेहद लाजवाब होता ही है लेकिन यह सेहत के लिए भी काफी बेस्ट होता है 10 तरह की मसाले से इस चीला को तैयार किया जाता है.

अनुज गौतम, सागर: सर्दी के मौसम में हर किसी को गर्म चीज खाना पसंद होता है लेकिन कई बार ज्यादा तेल की चीज खाना लोगों की सेहत पर बुरा असर डालता है. मगर कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जो इस मौसम में काफी फायदेमंद होती हैं. ऐसे ही सागर में सर्दी के दिनों में वृंदावन स्टाइल में मूंग चीला बनाया जाता है. जिसका टेस्ट तो बेहद लाजवाब होता ही है लेकिन यह सेहत के लिए भी काफी बेस्ट होता है. 10 तरह की मसाले से इस चीला को तैयार किया जाता है. और इसकी कीमत 20 रुपये से लेकर ₹60 तक है.

अवधेश जैन बताते हैं कि मूंग चीला बनाने के लिए सबसे पहले मूंग की दाल को पानी में भिगोकर डाल देते हैं. फिर इसको सिलबट्टा से पीसते हैं. इसके साथ में अदरक, लहसुन, धनिया पत्ती, हींग को पीसते हैं. जब यह अच्छा पेस्ट बन जाता है तो गर्म तवा पर इस पेस्ट को डालते हैं. इसमें हल्का घी या मूंगफली ऑयल लगाते हैं जिससे यह अच्छी तरह से पक जाता है. फिर प्लेट में रखकर हरी मिर्च की चटनी, लाल मिर्च की चटनी, मीठी चटनी के साथ इसको परोसा जाता है. एक बार खाने के बाद इसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है.

अगर कोई इसको घर पर बनाना चाहता है तो 1 किलो मूंग दाल में 50 ग्राम अदरक पांच लहसुन की कली स्वाद अनुसार हींग, हरी मिर्च, धनिया डालते हैं. इस तरह की मूंग चीला वृंदावन में खूब बनाए जाते हैं . जब मैं वृंदावन घूमने गया था तभी वहां से आइडिया मिला था .लंबे समय से इसको शुरू करने के बारे में सोच रहा था लेकिन कोई ठीक लोकेशन समझ नहीं आ रही थी फिर अब सर्दियों का मौसम आया तो हमने इसकी शुरुआत कर दी जिसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

दाल तैयार होने के बाद मूंग चीला को बनाने में मात्र 5 मिनट का समय लगता है, अगर कोई घर पर नहीं बना सकता है तो सागर शहर के मकरोनिया चौराहे की बटालियन रोड पर बाप बेटे की जोड़ी चीला चौपाल के नाम से दुकान संचालित कर रहे हैं. जहां इससे जुड़े अलग-अलग तरह की आइटम बनाए जाते हैं. सागर शहर में यह एकमात्र मूंग चीला की दुकान है,

शुद्ध देसी घी से बना प्लेन चीला 20 रुपए में, शुद्ध देसी घी वटर पनीर से बना प्लेन पनीर चीला 30 रुपए में, देशी घी वटर सलाद पनीर से बना प्लेन चीला 40 रुपए में देशी घी वटर सलाद मसाला से बना मसाला चीला 50 रुपए में, देशी घी वटर मसाला सलाद पनीर से बना पनीर मसाला चीला 60 रुपए में मिलता हैं.

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Recipe: बस 5 मिनट में बनकर तैयार होगा ये झटपट नाश्ता, स्वाद के साथ सेहतमंद भी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-moong-chila-recipe-prepared-in-just-5-minutes-best-for-winter-breakfast-local18-9781705.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version