Monday, September 22, 2025
25.9 C
Surat

रायबरेली में मिलने वाली इस मिठाई के दीवाने हैं लोग, स्वाद ऐसा कि भूल जाएंगे रसमलाई, नाम सुनेंगे तो याद आ जाएगा राजा-महाराजा


Last Updated:

Rae Bareli News: हरी स्वीट्स के संचालक हरिपाल ने बताया कि यह शाही टोस्ट मिठाई बच्चों और युवाओं की पहली पसंद है. इसे खाने के लिए सबसे ज्यादा बच्चे और युवा वर्ग के लोग आते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इसका नाम तो नवाबों से जुड़ा हुआ है.

LOCAL 18

अगर आप भी मिठाई खाने के शौकीन है तो आज हम आपको रायबरेली जनपद में बनने वाली एक शाही मिठाई से रूबरू करवाएंगे. जो कई वर्षों से लोगों की जुबां पर राज कर रही है. जी हां आपने सही सुना हम बात कर रहे हैं, जनपद के शिवगढ़ क्षेत्र में हरीश स्वीट्स के यहां बनाई जाने वाली शाही टोस्ट मिठाई की. इसे देखकर ही लोगों की जुबां पर पानी आ जाता है.

LOCAL 18

 इसका स्वाद ही निराला है. जो इसे एक बार चख लेता है तो इसका दीवाना हो जाता है.
यह मिठाई बनाई तो साधारण ब्रेड से जाती है लेकिन इसका स्वाद लोगों को दीवाना बना देता है. साथ ही इसका नाम ही कुछ ऐसा है कि लोगों की इसे खाने की इच्छा जरूर होती है .वह खुद ही हरीश स्वीट्स पर खींचे चले आते हैं.

LOCAL 18

इस मिठाई की खासियत यह है कि यह अपने नाम के मुताबिक कम दाम में लोगों को उपलब्ध हो जाती है. अक्सर लोग शाही नाम सुनकर चौंक जाते हैं. लेकिन शाही टोस्ट बहुत ही कम दाम यानी कि मात्र 15 रुपये में आपको एक पीस उपलब्ध हो जाती है.

LOCAL 18

यह मिठाई छोटे बच्चों और युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है. इसे खाने के लिए बच्चों और युवाओं की भीड़ लगती है.

LOCAL 18

हरि स्वीट्स के संचालक हरि पाल बताते हैं की शाही टोस्ट मिठाई बनाने में ब्रेड मलाई मेवा और चीनी का इस्तेमाल किया जाता है

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

इस मिठाई के दीवाने हैं लोग, स्वाद ऐसा कि भूल जाएंगे रसमलाई, जानें नाम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-people-are-crazy-about-this-sweet-found-in-raebareli-its-name-is-similar-to-the-names-of-kings-and-emperors-local18-9655065.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img