Home Food रायबरेली में मिलने वाली इस मिठाई के दीवाने हैं लोग, स्वाद ऐसा...

रायबरेली में मिलने वाली इस मिठाई के दीवाने हैं लोग, स्वाद ऐसा कि भूल जाएंगे रसमलाई, नाम सुनेंगे तो याद आ जाएगा राजा-महाराजा

0


Last Updated:

Rae Bareli News: हरी स्वीट्स के संचालक हरिपाल ने बताया कि यह शाही टोस्ट मिठाई बच्चों और युवाओं की पहली पसंद है. इसे खाने के लिए सबसे ज्यादा बच्चे और युवा वर्ग के लोग आते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इसका नाम तो नवाबों से जुड़ा हुआ है.

अगर आप भी मिठाई खाने के शौकीन है तो आज हम आपको रायबरेली जनपद में बनने वाली एक शाही मिठाई से रूबरू करवाएंगे. जो कई वर्षों से लोगों की जुबां पर राज कर रही है. जी हां आपने सही सुना हम बात कर रहे हैं, जनपद के शिवगढ़ क्षेत्र में हरीश स्वीट्स के यहां बनाई जाने वाली शाही टोस्ट मिठाई की. इसे देखकर ही लोगों की जुबां पर पानी आ जाता है.

 इसका स्वाद ही निराला है. जो इसे एक बार चख लेता है तो इसका दीवाना हो जाता है.
यह मिठाई बनाई तो साधारण ब्रेड से जाती है लेकिन इसका स्वाद लोगों को दीवाना बना देता है. साथ ही इसका नाम ही कुछ ऐसा है कि लोगों की इसे खाने की इच्छा जरूर होती है .वह खुद ही हरीश स्वीट्स पर खींचे चले आते हैं.

इस मिठाई की खासियत यह है कि यह अपने नाम के मुताबिक कम दाम में लोगों को उपलब्ध हो जाती है. अक्सर लोग शाही नाम सुनकर चौंक जाते हैं. लेकिन शाही टोस्ट बहुत ही कम दाम यानी कि मात्र 15 रुपये में आपको एक पीस उपलब्ध हो जाती है.

यह मिठाई छोटे बच्चों और युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है. इसे खाने के लिए बच्चों और युवाओं की भीड़ लगती है.

हरि स्वीट्स के संचालक हरि पाल बताते हैं की शाही टोस्ट मिठाई बनाने में ब्रेड मलाई मेवा और चीनी का इस्तेमाल किया जाता है

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

इस मिठाई के दीवाने हैं लोग, स्वाद ऐसा कि भूल जाएंगे रसमलाई, जानें नाम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-people-are-crazy-about-this-sweet-found-in-raebareli-its-name-is-similar-to-the-names-of-kings-and-emperors-local18-9655065.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version