Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

Kamal Gatta Chips: आलू-केला भूल जाएंगे, अगर खा लिए कमलगट्टे के चिप्स, क्रंची-करारे, व्रत के लिए परफेक्ट स्नैक!


Last Updated:

Kamal Gatta Chips Recipe: नवरात्रि में आलू और केले के चिप्स के अलावा कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो कमलगट्टे के चिप्स बना सकते हैं. ये स्वाद में बेहद अलग और हेल्दी होते हैं. अगर इन्हें एयरफ्रायर में बना लें तो ये और भी हेल्दी कैटेगरी में आएंगे. इसमें केवल तेल स्प्रे करना होगा. जानते हैं रेसिपी.

food

नवरात्रि के पावन अवसर पर लोग उपवास रखते हैं और साथ ही ऐसे व्यंजन का सेवन करना पसंद करते हैं जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पचने में हल्के हों. इस समय आलू, साबूदाना, सिंघाड़े का आटा आदि से बनी कई डिशेज देखने को मिलती हैं.

food

लेकिन अगर आप कुछ अलग और सेहतमंद बनाना चाहते हैं तो कमलगट्टे के चिप्स एक बेहतरीन विकल्प हैं. कमलगट्टा, जिसे लोटस स्टेम भी कहा जाता है, पोषक तत्वों से भरपूर होता है और व्रत के दौरान शरीर को एनर्जी देने में सहायक है.

food

सबसे पहले जानते हैं कि इन चिप्स को बनाने के लिए किन सामग्रियों की जरूरत होगी. कमलगट्टे की चिप्स बनाने के लिए आपको चाहिए – 100 ग्राम कमलगट्टा, 2-3 बड़े चम्मच घी या मूंगफली का तेल, सेंधा नमक स्वादानुसार, काली मिर्च पाउडर और चाहें तो हल्की सी कालीमिर्च या लाल मिर्च पाउडर. इन मसालों का चुनाव आप अपनी पसंद के अनुसार कर सकते हैं.

food

अब बात करते हैं बनाने की विधि की. सबसे पहले कमलगट्टों को बारीक छोटो पीसेस में काट लें और पानी से खूब अच्छे से धो लें ताकि कहीं मिट्टी न रह जाए. अब इन्हें एक सूती कपड़े पर पंखे के नीचे रखकर सुखाएं ताकी पानी सूख जाए. इसके बाद एक कढ़ाई या भारी तले वाले पैन को मध्यम आंच पर गर्म करें. इसमें घी या तेल डालें और जैसे ही घी गरम हो जाए, उसमें धीरे-धीरे कमलगट्टे डालें. इन्हें लगातार चलाते हुए भूनें ताकि ये जलें नहीं. करीब 8–10 मिनट तक भूनने पर ये कुरकुरे हो जाएंगे और सुनहरे रंग के दिखाई देने लगेंगे.

food

जब कमलगट्टे अच्छी तरह से भुन जाएं, तो इन्हें एक प्लेट में निकालकर थोड़ा ठंडा होने दें. याद रहें ये मीडियम आंच पर भुनते हैं, न तेज, न धीमी. इसके बाद इसमें सेंधा नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं. अगर आप मसालेदार स्वाद पसंद करते हैं तो इसमें थोड़ा सा लाल मिर्च पाउडर भी मिला सकते हैं. इस तरह तैयार हो जाएंगे आपके स्वादिष्ट और कुरकुरे कमलगट्टे की चिप्स.

good

नवरात्रि के व्रत में अक्सर हल्के और कुरकुरे स्नैक्स की कमी महसूस होती है. ऐसे में कमलगट्टे की चिप्स न केवल भूख मिटाने में मदद करते हैं, बल्कि इसमें मौजूद प्रोटीन और फाइबर शरीर को लंबे समय तक एनर्जी देते हैं. यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आएंगे.

food

खास बात यह है कि कमलगट्टे के चिप्स लंबे समय तक स्टोर भी किए जा सकते हैं. अगर आप इन्हें एयरटाइट कंटेनर में भरकर रखें तो ये कई दिनों तक कुरकुरे बने रहते हैं. नवरात्रि के उपवास में जब भी हल्की भूख लगे तो इन्हें चाय या दूध के साथ खाया जा सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

आलू-केला भूल जाएंगे, अगर खा लिए कमलगट्टे के चिप्स, क्रंची-करारे, व्रत का स्नैक


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-kamal-gatta-chips-recipe-fasting-special-lotus-stem-snack-local18-ws-kl-9652364.html

Hot this week

North East Toilet and South West Entry Vastu। वास्तु दोष नॉर्थ ईस्ट टॉयलेट और साउथ वेस्ट एंट्री

Vastu Remedies: वास्तु शास्त्र घर की सकारात्मक और...

Topics

Devoted wife in Indian culture। पतिव्रता स्त्री का अर्थ क्या है

Pativrata Meaning: पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ साथ निभाने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img