Last Updated:
Agra News: आगरा में स्क्रब टाइफस नामक नई बीमारी फैल रही है, जो संक्रमित पिस्सू के काटने से होती है. इसके लक्षण काफी हद तक डेंगू से मिलते-जुलते होते हैं.
चिकित्सक बताते हैं इसे स्क्रब टाइफस कहा जाता है जो जानवरो द्वारा फैलता है. यह बीमारी बैक्टीरिया से संक्रमित पिस्सु के काटने पर फैलती है. इसके बाद स्क्रब टाइफस बुखार बन जाता है. शुरुआत में किसान और जंगलो काम करने वाले लोग इस बीमारी का शिकार हुए, लेकिन अब ये धीरे धीरे सभी में फैल रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि स्क्रब टाइफस बुखार से काफी लोगों की जान भी जा चुकी है. स्क्रब टाइफस के मामलों में मृत्यु दर 6 प्रतिशत बताई जा रही है.
सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायलॉज़ी के हेड डॉ. विकास गुप्ता ने कहा कि खेतों और झाड़ियों में रहने वाले चूहों पर चिगर्स कीट पाया जाता है. अगर संक्रमित चिगर्स या चूहों का पिस्सू काट लेता है तो ओरेंशिया सुसुगेमोसी बैक्टीरिया इंसान के रक्त में प्रवेश कर संक्रमित कर देता है. स्क्रब टाइफस से कोई भी व्यक्ति संक्रमित हो सकता है. स्क्रब टाइफस के संक्रमण के ज्यादातर मामले चीन, भारत, जापान, उत्तरी ऑस्ट्रेलिया, साउथ पूर्वी एशिया में ज्यादा मिलते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि यह बीमारी बच्चों में भी फ़ैल रही है. उन्होंने कहा कि अधिकतर इस मामले के केस बरसात में अधिक आते है.
घरेलु उपचार
सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफाइल चिकित्सक विकास गुप्ता ने कहा कि स्क्रब टाइफस से कुछ घरेलु देखरेख से भी रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि सभी को बरसात के समय फुल स्लिप के कपडे पहनने चाहिए. घर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए, घर के वाशरूम, वाशवेशन आदि साफ रखने चाहिए. घर में चूहे ना आएं इस पर विशेष ध्यान रखना है….
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-scrub-typhus-alert-know-symptoms-and-prevention-scrub-typhus-kya-hai-local18-ws-l-9658168.html