Last Updated:
Running for Weight Loss: वजन घटाने के लिए रनिंग सबसे असरदार एक्सरसाइज मानी जाती है. एक्सपर्ट्स की मानें तो शुरू में वेट लॉस के लिए 2-3 किलोमीटर दौड़ना फायदेमंद होता है, जबकि फिट लोगों के लिए 5-7 किलोमीटर दौड़ना सही रहता है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो सबसे जरूरी बात यह है कि दौड़ने की दूरी तय करते वक्त अपने शरीर की स्थिति को समझना बहुत जरूरी है. अगर आप अभी शुरुआत कर रहे हैं और आपकी फिटनेस कमज़ोर है, तो रोजाना 2 से 3 किलोमीटर दौड़ना आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छा रहेगा. इतनी दूरी पर दौड़ने से आपका शरीर धीरे-धीरे एक्सरसाइज के लिए तैयार होगा, आपकी कैलोरी बर्न होगी और मसल्स मजबूत होंगी. शुरुआती दौर में तेज दौड़ने या ज्यादा दूरी दौड़ने से चोट लगने की संभावना होती है, इसलिए आराम से शुरुआत करें. धीरे-धीरे जैसे आपकी सहनशक्ति बढ़ेगी, आप दूरी भी बढ़ा सकते हैं.
दौड़ने के साथ सही खान-पान का भी बहुत बड़ा रोल होता है. दौड़ने से पहले और बाद में हल्का और पौष्टिक भोजन करना जरूरी है, ताकि शरीर को जरूरी ऊर्जा मिले और वह जल्दी रिकवर कर सके. दौड़ने से पहले फल, सलाद या नट्स खा सकते हैं, जो भरपूर एनर्जी देते हैं. दौड़ने के बाद प्रोटीन युक्त खाना लें, ताकि मसल्स मजबूत हों. साथ ही पर्याप्त पानी पीना भी जरूरी है, क्योंकि एक्सरसाइज से शरीर में पानी की कमी हो जाती है. सही डाइट और हाइड्रेशन के बिना दौड़ने का फायदा कम होता है और थकान जल्दी आ सकती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें
अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-many-kilometers-should-you-run-daily-for-effective-weight-loss-wajan-kam-karne-ke-liye-kya-kare-ws-e-9661217.html