Home Lifestyle Health How Many Kilometers to Run Daily for Weight Loss | वजन घटाने...

How Many Kilometers to Run Daily for Weight Loss | वजन घटाने के लिए रोज कितने किलोमीटर दौड़ें

0


Last Updated:

Running for Weight Loss: वजन घटाने के लिए रनिंग सबसे असरदार एक्सरसाइज मानी जाती है. एक्सपर्ट्स की मानें तो शुरू में वेट लॉस के लिए 2-3 किलोमीटर दौड़ना फायदेमंद होता है, जबकि फिट लोगों के लिए 5-7 किलोमीटर दौड़ना सही रहता है.

वेट लॉस के लिए रोज कितने किलोमीटर दौड़ें? 90 प्रतिशत लोग नहीं जानते सही दूरीवेट लॉस के लिए रोज 5 से 7 किलोमीटर दौड़ना चाहिए.
Tips for Slimming Down Your Body: वेट लॉस के लिए कई लोग जिम में जाकर पसीना बहाते हैं, तो कुछ लोग खानपान में बदलाव करते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो वेट लॉस के लिए रनिंग (running) एक बेहतरीन एक्सरसाइज है, जो कहीं भी और कभी भी की जा सकती है. इसके लिए जिम या महंगे उपकरणों की जरूरत नहीं पड़ती है. हालांकि सवाल यह आता है कि रोज कितने किलोमीटर दौड़ना सही रहेगा, जिससे शरीर स्लिम और फिट रहे? बहुत लोग बिना सही जानकारी के कम दौड़ते हैं, जिससे उनका वेट लॉस धीमा हो जाता है. कुछ लोग बहुत ज्यादा दौड़ने लगते हैं, जिससे शरीर कमजोर पड़ता है या चोट लगने का खतरा बढ़ जाता है. आज आपको बताएंगे कि आपकी सेहत और फिटनेस के हिसाब से रोजाना कितनी दूरी दौड़ना फायदेमंद है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो सबसे जरूरी बात यह है कि दौड़ने की दूरी तय करते वक्त अपने शरीर की स्थिति को समझना बहुत जरूरी है. अगर आप अभी शुरुआत कर रहे हैं और आपकी फिटनेस कमज़ोर है, तो रोजाना 2 से 3 किलोमीटर दौड़ना आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छा रहेगा. इतनी दूरी पर दौड़ने से आपका शरीर धीरे-धीरे एक्सरसाइज के लिए तैयार होगा, आपकी कैलोरी बर्न होगी और मसल्स मजबूत होंगी. शुरुआती दौर में तेज दौड़ने या ज्यादा दूरी दौड़ने से चोट लगने की संभावना होती है, इसलिए आराम से शुरुआत करें. धीरे-धीरे जैसे आपकी सहनशक्ति बढ़ेगी, आप दूरी भी बढ़ा सकते हैं.

अगर आपकी फिटनेस पहले से अच्छी है और आप नियमित रूप से एक्सरसाइज करते हैं, तो रोजाना 5 से 7 किलोमीटर दौड़ना आपके लिए उपयुक्त होता है. यह दूरी न केवल वजन कम करने में मदद करती है, बल्कि आपके मेटाबॉलिज्म को भी तेज कर देती है. मेटाबॉलिज्म तेज होने पर शरीर ज्यादा कैलोरी बर्न करता है, जिससे वजन घटाने में आसानी होती है. इससे आपकी सहनशक्ति बढ़ती है और दिल की सेहत भी सुधरती है. रोजाना इस दूरी पर दौड़ना मानसिक तनाव को भी कम करता है और मूड को बेहतर बनाता है. इसलिए फिट लोग इस दूरी को अपनी दिनचर्या में शामिल करके बेहतर परिणाम पा सकते हैं.

दौड़ने के साथ सही खान-पान का भी बहुत बड़ा रोल होता है. दौड़ने से पहले और बाद में हल्का और पौष्टिक भोजन करना जरूरी है, ताकि शरीर को जरूरी ऊर्जा मिले और वह जल्दी रिकवर कर सके. दौड़ने से पहले फल, सलाद या नट्स खा सकते हैं, जो भरपूर एनर्जी देते हैं. दौड़ने के बाद प्रोटीन युक्त खाना लें, ताकि मसल्स मजबूत हों. साथ ही पर्याप्त पानी पीना भी जरूरी है, क्योंकि एक्सरसाइज से शरीर में पानी की कमी हो जाती है. सही डाइट और हाइड्रेशन के बिना दौड़ने का फायदा कम होता है और थकान जल्दी आ सकती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

वेट लॉस के लिए रोज कितने किलोमीटर दौड़ें? 90 प्रतिशत लोग नहीं जानते सही दूरी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-many-kilometers-should-you-run-daily-for-effective-weight-loss-wajan-kam-karne-ke-liye-kya-kare-ws-e-9661217.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version