Thursday, September 25, 2025
30 C
Surat

Health Benefits of Eating One Tablespoon Chia Seeds Daily | रोजाना चिया सीड्स खाने के सबसे बड़े फायदे


Last Updated:

Chia Seeds Benefits: रोज एक चम्मच चिया सीड्स खाने से पाचन तंत्र बेहतर होता है और आपका हार्ट स्वस्थ बना रहता है. इन छोटे-छोटे बीजों से हड्डियां भी मजबूत बनती हैं और ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में भी काफी मदद मिल सकती है.

रोज 1 चम्मच चिया सीड्स खाएंगे, तो सेहत को क्या फायदे मिलेंगे? जानें काम की बातचिया सीड्स खाने से पाचन तंत्र में सुधार हो सकता है.
Chia Seeds Khane Ke Fayde: चिया सीड्स को शरीर के लिए सुपरफूड माना जाता है. आजकल चिया सीड्स खाने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. ये छोटे-छोटे बीज पोषक तत्वों का भंडार होते हैं. कुछ लोग चिया सीड्स पुडिंग बनाकर खाना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग इन्हें अपने सलाह में मिलाकर खाते हैं. कुल मिलाकर इनका सेवन शरीर के लिए फायदेमंद होता है. अगर आप भी रोज सिर्फ 1 चम्मच चिया सीड्स को अपनी डाइट में शामिल करें, तो आपकी सेहत में गजब का सुधार हो सकता है. चलिए जानते हैं कि चिया सीड्स खाने से सेहत को क्या-क्या फायदे मिलते हैं.

हार्वर्ड हेल्थ की रिपोर्ट के मुताबिक चिया सीड्स में बहुत ज्यादा फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को सही रखने में मदद करता है. फाइबर पेट को साफ रखता है और कब्ज की समस्या से बचाता है. चिया सीड्स खाने से पेट की सूजन कम होती है और खाना बेहतर तरीके से पचता है. अगर आपको कब्ज की समस्या रहती है, तो रोजाना चिया सीड्स खाने से आराम मिलेगा. चिया सीड्स वजन घटाने में भी सहायक होते हैं. इनमें फाइबर और ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं, जो पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं. इससे भूख कम लगती है और आप अनावश्यक खाना कम खा पाते हैं. ये बीज शरीर में फैट कम करने में भी मदद करते हैं.
चिया सीड्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो दिल को हेल्दी रखने में मदद करता है. ये शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करता है और गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाता है. इसके अलावा ये बीज ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में भी मददगार साबित होते हैं. इसलिए रोज चिया सीड्स खाने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कम होता है. चिया सीड्स में कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो शरीर को एनर्जी देते हैं. खासतौर पर जो लोग दिनभर काम करते हैं या व्यायाम करते हैं, उनके लिए चिया सीड्स एक बेहतरीन विकल्प हैं. ये थकान को दूर करते हैं और शरीर की सहनशक्ति बढ़ाते हैं.

चिया सीड्स में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस जैसे मिनरल्स होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं. उम्र बढ़ने के साथ हड्डियां कमजोर होने लगती हैं, लेकिन चिया सीड्स खाने से हड्डियों का घनत्व बढ़ता है और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं से बचाव होता है. इतना ही नहीं, चिया सीड्स ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में भी मदद करते हैं. इनमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो खाने के बाद शुगर के तेजी से बढ़ने को रोकती है. इसलिए डायबिटीज के मरीजों के लिए भी चिया सीड्स सेफ हैं.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

रोज 1 चम्मच चिया सीड्स खाएंगे, तो सेहत को क्या फायदे मिलेंगे? जानें काम की बात


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-benefits-of-eating-one-tablespoon-of-chia-seeds-daily-for-health-chia-seeds-khane-ke-fayde-9664242.html

Hot this week

Topics

Navratri Kanya Pujan calls for peace with sattvic food

Last Updated:September 25, 2025, 15:32 ISTNavratri Kanya Puja...

Masala Upma recipe। मसाला उपमा रेसिपी

Nutritious Upma Recipe: सुबह नाश्ते में कुछ हल्का,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img