Wednesday, October 1, 2025
26 C
Surat

Akshay Kumar Eats All Calories Food But Maintain In These Way। अक्षय कुमार की फिटनेस: जानें डाइट और लाइफस्टाइल के राज


Last Updated:

Akshay Kumar reveals fitness secret: अक्षय कुमार ने बताया कि वे छोले-पूड़ी, जलेबी जैसे भारतीय खाने भी बहुत खाते हैं, लेकिन सूरज ढलने से पहले ही खाना लेते हैं. यही उनकी फिटनेस और सेहत का राज है. एक इंटरव्यू में उन्होंने ये बातें कही हैं… (Photo- Akshay Kumar/Instagram)

ख़बरें फटाफट

मैं छोले पूड़ी या जलेबी, सब खाता हूं, लेकिन... अक्षय कुमार ने बताई अपनी डाइट

अक्षय कुमार हमेशा से अपनी फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. उनकी गिनती बॉलीवुड के उन सितारों में होती है जो अपनी बॉडी और फिटनेस को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करते. लेकिन हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी डाइट और खाने की आदतों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया, जिसे सुनकर फैंस दंग रह गए. अक्षय ने कहा कि वे छोले-पूड़ी और जलेबी जैसी चीजें भी खाते हैं, लेकिन उनका नियम साफ है कि वे शाम 6 बजे से पहले यानी सूरज ढलने से पहले तक ही खाना खाते हैं. इसके बाद वे रातभर कुछ भी नहीं खाते.

अक्षय कुमार ने बताया कि वे बिल्कुल भी कैलोरी गिनने वाले व्यक्ति नहीं हैं. यानी वे ये नहीं सोचते कि किसी खाने में कितनी कैलोरी है या उसे खाने से वजन बढ़ेगा या घटेगा. उनका मानना है कि इंसान अगर समय पर खाना खाए और शरीर को जरूरत भर की नींद और आराम दे, तो फिटनेस अपने आप बनी रहती है. उन्होंने कहा कि वे भारतीय खाने से बेहद प्यार करते हैं और चटपटा, मसालेदार खाना भी खाते हैं. छोले-पूड़ी, जलेबी जैसी पारंपरिक डिशेज भी उनके मेन्यू में रहती हैं, लेकिन वे इस बात का सख्ती से पालन करते हैं कि ये सब कुछ शाम 6 बजे से पहले खा लिया जाए.

दरअसल, अक्षय का यह मानना है कि सूर्यास्त के बाद शरीर की पाचन शक्ति धीमी हो जाती है. अगर आप शाम को भारी खाना खाते हैं तो उसका असर नींद, पाचन और अगले दिन की ऊर्जा पर पड़ता है. यही वजह है कि उन्होंने वर्षों से यह नियम बनाया है कि 6 बजे के बाद वे सिर्फ पानी या हर्बल टी जैसी हल्की चीजें ही लेते हैं. उनका कहना है कि यह आदत उनकी सेहत और फिटनेस का सबसे बड़ा राज है.

authorimg

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मैं छोले पूड़ी या जलेबी, सब खाता हूं, लेकिन… अक्षय कुमार ने बताई अपनी डाइट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-akshay-kumar-reveals-fitness-secret-eats-chole-puri-jalebi-too-know-what-he-do-for-young-ws-kl-9686741.html

Hot this week

Topics

Deoghar traditional Dehri recipe during Navratri

Last Updated:October 01, 2025, 19:23 ISTDeoghar Dehri Recipe:...

Difference between curd and yogurt। 15 मिनट में दही जमाने का तरीका

Difference Between Curd And Yogurt: दही और योगर्ट-ये...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img