Tuesday, November 11, 2025
22 C
Surat

त्योहारों का स्वाद बढ़ाएगी घर की बनी गुजिया, बिना खराब हुए कई दिन तक रहेगी फ्रेश, नोट कर लें रेसिपी


Last Updated:

Gujiya Recipe: गुजिया मिठाई बनाने का तरीका सभी के लिए आसान और समय बचाने वाला है, साथ ही यह त्योहारी खुशियों में चार चांद लगा देता है. उदयपुर की गृहिणी वीना पालीवाल ने दिवाली के लिए घर पर बनने वाली टिकाऊ और स्वादिष्ट गुजिया बनाने का आसान तरीका साझा किया. यह गुजिया 7-10 दिन तक ताजी रहती है और पारंपरिक गुजिया से अधिक खस्ता और स्वादिष्ट होती है. इसमें सूखा मेवा, हल्का घी और खोया इस्तेमाल होता है.

news 18

दिवाली का त्योहारी मौसम आते ही हर घर में मिठाइयों की खुशबू और मिठास की रौनक फैल जाती है. बाजार में तरह-तरह की मिठाइयां उपलब्ध होती हैं, लेकिन घर पर बनी मिठाई का स्वाद और ताजगी का मजा कुछ और ही होता है. उदयपुर की गृहिणी वीना पालीवाल ने इस दिवाली घर पर तैयार करने योग्य एक खास मिठाई का तरीका बताया, जो आसानी से बन जाती है और लंबे समय तक खराब नहीं होती. यह मिठाई खासतौर पर गुजिया के शौकीनों के लिए है, जो पारंपरिक तरीके से बनी गुजिया से कहीं ज्यादा टिकाऊ और स्वादिष्ट होती है.

news 18

वीना पालीवाल के अनुसार इस मिठाई का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह कई दिनों तक ताजी रहती है. उन्होंने बताया कि इस मिठाई में सूखा मेवा, खोया और हल्का घी इस्तेमाल किया जाता है, जिससे गुजिया खस्ता बनी रहती है और उसका स्वाद लंबे समय तक बना रहता है. उन्होंने बताया कि पारंपरिक गुजिया जल्दी खराब हो जाती है, लेकिन उनके तरीके से बनी गुजिया लगभग 7-10 दिन तक सुरक्षित रहती है.

news 18

मिठाई बनाने की प्रक्रिया बेहद आसान है. सबसे पहले गुजिया का आटा तैयार किया जाता है. आटे में थोड़ा सा घी और पानी डालकर नरम और लोचदार आटा गूंथा जाता है. इसके बाद गुजिया के अंदर भरावन तैयार किया जाता है, जिसमें किशमिश, काजू, बादाम, हल्की चीनी या गुड़ डाली जाती है.

news 18

वीना पालीवाल ने बताया कि खोया को हल्का भूनकर भरावन में मिलाना चाहिए, इससे गुजिया में स्वाद में निखार आता है और यह लंबे समय तक खराब नहीं होती. भरावन तैयार होने के बाद गुजिया के किनारों को अच्छे से बंद किया जाता है और सही आकार में गुजिया तैयार की जाती है.

news 18

इसके बाद इसे हल्के गर्म तेल या घी में सुनहरा होने तक तल लिया जाता है. वीना पालीवाल का कहना है कि गुजिया को पूरी तरह ठंडा करने के बाद एयरटाइट डिब्बे में रखा जाए, तो यह लगभग 7-10 दिन तक बिना किसी नुकसान के ताजी रहती है. अगर इसे लंबे समय तक रखना हो तो इसे फ्रीजर में भी स्टोर किया जा सकता है.

news 18

वीना पालीवाल ने यह भी सुझाव दिया कि इस बार त्योहारी खरीदारी के बजट के हिसाब से गुजिया के छोटे और कम वजन वाले पैकेट तैयार करें, जिससे परिवार के सभी सदस्य इसका आनंद ले सकें. इस तरह, घर पर बनी गुजिया न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी सेहतमंद विकल्प साबित होती है.

news 18

वीना पालीवाल के अनुसार, इस दिवाली पर घर पर बनाई गई मिठाई की खासियत यह है कि यह परिवार के साथ मिलकर बनाई जा सकती है, जिससे त्योहारी माहौल में और भी उत्साह और जुड़ाव आता है.पारंपरिक स्वाद के साथ-साथ यह गुजिया लंबे समय तक ताजी रहती है और त्यौहार का आनंद दुगना कर देती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

त्योहारों में घर पर बनाएं खस्ता और टिकाऊ गुजिया, कई दिन तक ताजी रहेगी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-homemade-gujia-for-diwali-stay-fresh-for-days-easy-traditional-recipe-for-festival-treats-local18-9746847.html

Hot this week

Tarot card horoscope today 12 November 2025 Wednesday | 12 zodiac predictions mesh to meen rashi । आज का टैरो राशिफल, 12 नवंबर 2025

मेष (नाइट ऑफ़ स्वॉर्ड्स) गणेशजी कहते हैं कि समय...

Topics

Tarot card horoscope today 12 November 2025 Wednesday | 12 zodiac predictions mesh to meen rashi । आज का टैरो राशिफल, 12 नवंबर 2025

मेष (नाइट ऑफ़ स्वॉर्ड्स) गणेशजी कहते हैं कि समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img